live
S M L

AIADMK आम सभा की बैठक में शशिकला को पार्टी से निकाला गया

सीएम पलानीस्वामी गुट की ओर से बुलाई गई आम बैठक में लिए गए फैसले

Updated On: Sep 12, 2017 12:36 PM IST

FP Staff

0
AIADMK आम सभा की बैठक में शशिकला को पार्टी से निकाला गया

तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक में चल रहे वर्चस्व विवाद के बीच मंगलवार को पार्टी की आम सभा की बैठक में शशिकला को निष्कासित करने का फैसला लिया गया. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की सुप्रीमो रहीं जयललिता की मौत के बाद खुद को उनका राजनीतिक वारिस बताने वाली शशिकला और उनके कैंप के कई नेताओं को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के गुट की ओर से बुलाई गई आम सभा और कार्यकारी समिति की बैठक ने एक प्रस्ताव पास करते हुए जयललिता की मौत के बाद शशिकला द्वारा लिए गए सभी फैसलों को रद्द कर दिया. आम सभा में यह फैसला हुआ है कि जयललिलता के जीवित रहते जिन पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई थी वो अपने पद पर बने रहेंगे. साथ ही यह घोषणा भी की गई दिवंगत जयललिता ही हमेशा पार्टी की सर्वोच्च नेता बनी रहेंगी. नए निर्णय के बाद पन्नीरसेल्वम पार्टी के चीफ को ऑर्डिनेटर बने रहेंगे.

दिनाकरन ने वैधता पर उठाए सवाल

पलानीस्वामी गुट के फैसले का विरोध करते हुए दिनाकरन ने कहा है कि सभी लोग जानते हैं कि सरकार के पास जरूरी 117 विधायकों का समर्थन नहीं है. गवर्नर को सीएम से सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहना चाहिए. आम सभा के फैसला को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. मेरे राज्य के लोग जानते हैं कि मैं ही अम्मा का विश्वासपात्र था पलानीस्वामी नहीं. दिनाकरन ने पलानीस्वामी को चुनाव कराने के लिए भी ललकारा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi