तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी अन्नाद्रमुक में चल रहे वर्चस्व विवाद के बीच मंगलवार को पार्टी की आम सभा की बैठक में शशिकला को निष्कासित करने का फैसला लिया गया. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक की सुप्रीमो रहीं जयललिता की मौत के बाद खुद को उनका राजनीतिक वारिस बताने वाली शशिकला और उनके कैंप के कई नेताओं को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के गुट की ओर से बुलाई गई आम सभा और कार्यकारी समिति की बैठक ने एक प्रस्ताव पास करते हुए जयललिता की मौत के बाद शशिकला द्वारा लिए गए सभी फैसलों को रद्द कर दिया. आम सभा में यह फैसला हुआ है कि जयललिलता के जीवित रहते जिन पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई थी वो अपने पद पर बने रहेंगे. साथ ही यह घोषणा भी की गई दिवंगत जयललिता ही हमेशा पार्टी की सर्वोच्च नेता बनी रहेंगी. नए निर्णय के बाद पन्नीरसेल्वम पार्टी के चीफ को ऑर्डिनेटर बने रहेंगे.
दिनाकरन ने वैधता पर उठाए सवाल
पलानीस्वामी गुट के फैसले का विरोध करते हुए दिनाकरन ने कहा है कि सभी लोग जानते हैं कि सरकार के पास जरूरी 117 विधायकों का समर्थन नहीं है. गवर्नर को सीएम से सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहना चाहिए. आम सभा के फैसला को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. मेरे राज्य के लोग जानते हैं कि मैं ही अम्मा का विश्वासपात्र था पलानीस्वामी नहीं. दिनाकरन ने पलानीस्वामी को चुनाव कराने के लिए भी ललकारा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.