मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सरकार बनाते ही किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी. इसके बाद राहुल गांधी को मीडिया ने घेर लिया. लेकिन राहुल गांधी को मीडिया के सामने क्या-क्या बोलना है, यह उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया बताते दिखे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने फेसबुक पेज पर मंगलवार को यह वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसे हैं. ईरानी ने लिखा, ‘आजकल सपना दिखाने के लिए भी ट्यूशन लेनी पड़ती है?’ दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़े हैं. मीडिया ने इन तीनों नेताओं के साथ राहुल गांधी पर भी सवालों की बौछार कर दी.
आजकल सपना दिखाने के लिए भी ट्यूशन लेनी पड़ती है ??? pic.twitter.com/Z6ZL3MOQhq
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 18, 2018
वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि मीडिया के सामने आने के बाद राहुल गांधी पीछे मुड़कर अहमद पटेल से यह समझने लगे कि उन्हें किसानों की कर्जमाफी पर क्या बोलना है? अहमद पटेल ने राहुल से कहा, ‘आई एग्री’. साथ ही वीडियो में यह साफ-साफ सुना जा सकता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी से यह कह रहे हैं कि, 'जो मोदी नहीं कर पाए, वो मैं करके दिखा चुका हूं.'
कमलनाथ ने माफ किया किसानों का कर्जा
इससे पहले कमलनाथ ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही अपने चुनावी वादे पर अमल किया. उन्होंने सीएम की कुर्सी पर बैठते ही किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए. इसके कदम के तहत किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा. इससे 40 लाख किसानों को फायदा होगा. कर्जमाफी का मौजूदा और डिफाल्टर किसानों को भी फायदा होगा. सहकारी के साथ ही राष्ट्रीय बैंकों से भी इस बारे में चर्चा की गई है.
कर्ज माफी की फाइल पर साइन करने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'मैंने अपना वादा पूरा किया.' अनुमान लगाया जा रहा है कि वे बेरोजगारों को महंगाई भत्ता देने का ऐलान भी जल्द कर सकते हैं. इसको लेकर एक ड्राफ्ट तैयार हो चुका है. कमलनाथ पहली बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. वे छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद चुने गए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.