पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं को रैली आयोजित करने के लिए अनुमति नहीं मिलने का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. योगी आदित्यनाथ और शाहनवाज हुसैन के बाद अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी मुर्शिदाबाद के बेरहामपुर में रैली करने की इजाजत नहीं मिली है.
SS Chouhan, Former MP CM: Constitution permits all political parties to present their stand before the public. Who is Mamata Ji scared of? I have a rally in Berhampore tomorrow but I have been informed that the permission for my chopper's landing&rally's venue has not been given. pic.twitter.com/4DxOCpz325
— ANI (@ANI) February 5, 2019
इस मामले पर शिवराज ने कहा है कि संविधान से सभी राजनीतिक पार्टियों को जनता के बीच अपनी बात रखने की अनुमति प्राप्त है. ममता जी किससे डर रही हैं? मेरी कल (बुधवार को) बेहरामपुर में रैली है. मुझे जानकारी मिली है कि मेरे चॉपर को वहां लैंड करने और रैली करने की इजाजत नहीं मिली है.
इससे पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य में सभा करने की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके कारण बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप देखने को मिला था.
वहीं मुर्शिदाबाद में रैली आयोजित करने के लिए राज्य प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रदेश में कानून का शासन नहीं रह गया है, साथ ही जोर दिया कि वह मुर्शिदाबाद जाएंगे. हुसैन ने कहा, 'ममता बनर्जी की सरकार ने मुर्शिदाबाद में मेरी सभा को इजाजत न देकर मुझे रोकने की कोशिश की है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं और न ही रुकने वाला हूं.'
उन्होंने कहा कि बीजेपी दमनकारी ममता सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी. पहले योगी आदित्यनाथ की सभा को रोकने की कोशिश हुई, फिर मेरी सभा रोकने का प्रयास हुआ है. उन्होंने पूछा कि 'पश्चिम बंगाल में कैसा जंगल राज चाहती हैं ममता बनर्जी.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.