मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. चुनावों के दौरान यहां भारी मात्रा में ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें दर्ज कराई गई थी. ऐसे में मतदान प्रक्रिया के खत्म होने के बाद भी कई राजनीतिक दल स्ट्रॉन्ग रूम में भी ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जता रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ में मतदान की गिनती प्रक्रिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास भी अज्ञात लोगों के घूमने की शिकायत चुनाव आयोग को की है.
चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा 'छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म हो गया है. हमने ईवीएम और स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित गिनती प्रक्रिया और उनके सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए आयोग को सुझाव दिया है. क्योंकि लैपटॉप और मोबाइल के साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों को स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास देखा गया था, जिसकी अनुमति नहीं होती है.'
PL Punia, Congress after a meeting with EC: As voting is over in #Chhattisgarh, we've suggested EC to ensure a secured counting process&firm security measures for EVMs&strong room,as unidentified persons with laptops&mobiles were seen around the strong room which is not allowed. pic.twitter.com/RVAcfJiO3q
— ANI (@ANI) December 1, 2018
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान प्रक्रिया के दौरान कई जगहों पर ईवीएम की खराबियों के बाद अब स्ट्रॉन्ग रूम में उनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दलों के शक और शंका के केंद्र में बीजेपी है. ऐसी ही एक शिकायत कांग्रेस पार्टी ने भोपाल में भी दर्ज कराई थी. कांग्रेस ने भोपाल के स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर लगी एलईडी के बंद होने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी. वहीं सागर में भी ईवीएम के स्ट्रांग रूम में देरी से पहुंचने के कारण काफी हंगामा हुआ था.
मध्य प्रदेश के शुजालपुर में भी ईवीएम मशीन को लेकर विवाद सामने आए हैं. कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि चुनाव ड्यूटी पर लगे सरकारी अधिकारी एक निजी होटल में रुके जिसका मालिक बीजेपी नेता है. इस दौरान ईवीएम भी उनके साथ थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
Govt employees on election duty in MP staying at a local hotel owned by a BJP leader along with EVM's...!
Sarkar bi unki, EVM bi unka. pic.twitter.com/UOTMMy6cnP
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) November 29, 2018
ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ के आरोप चुनाव दर चुनाव और गहराते जा रहे हैं. अब स्ट्रॉन्ग रूम में भी इनकी सुरक्षा संदेह के घेरे में है. ऐसे में तमाम विपक्षी दल इसके पीछे केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी को दोषी ठहरा रहे हैं. हालांकि चुनाव अधिकारी इन तमाम आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.