कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि विपक्ष एक हो जाए तो 2019 में पीएम मोदी बनारस में हार सकते हैं. वहीं उनके इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी लोगों की बढ़ती 'निराशा' के कारण 2019 में अपनी ही सीटें नहीं बचा पाएंगे.
बीजेपी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मोदी की चिंता नहीं करनी चाहिए. उन्हें 2019 में अपने और सोनिया गांधी के चुनावी भविष्य की फिक्र करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'आज की परिस्थितियों को देखते हुए राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी अपनी अपनी सीटें भी नहीं बचा पाएंगे. उन्होंने अपने क्षेत्रों के लिए कुछ नहीं किया और उनके प्रति लोगों की निराशा बढ़ती जा रही है.'
आपको बता दें कि राहुल ने रविवार को बेंगलुरु में कहा था कि विपक्षी एकजुटता हो तो बीजेपी 2019 का चुनाव नहीं जीत पाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बनारस की अपनी सीट पर हार का सामना कर सकते हैं. विपक्षी एकता पर अपना भरोसा जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि बीजेपी 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत पाएगी और उनके खिलाफ अगर एसपी और बीएसपी एकजुट हो गई तो मोदी भी बनारस से अपनी सीट हार सकते हैं.
विभिन्न निजी, क्षेत्रीय आंकाक्षाओं के बावजूद गठबंधन बनाने और इसे संभालने के प्रति राहुल गांधी ने भरोसा जताया. ‘दलित आक्रोश’ पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि साफ कहूं तो मुझे नहीं लग रहा कि बीजेपी अगला चुनाव जीतेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.