पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि नमो ऐप के जरिए डाटा लीक कर रही है. आरोप लगाने के अगले ही दिन देश की सबसे पुरानी पार्टी ने अपना आधिकारिक ऐप ‘With INC’ गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया है.
पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया कि सोशल मीडिया अपडेट के साथ ही आईएनएनसी ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा था. आज सुबह हमें प्लेस्टोर से ऐप को निकालने के लिए मजबूर किया गया, क्योंकि गलत यूआरएल को प्रसारित किया गया था और लोगों को गुमराह किया जा रहा था.
WithINC app was being used for Social Media updates alone since transitioning the membership to the website. This morning we were forced to remove the app from the Playstore as the wrong URL was being circulated & people were being misled.
— Congress (@INCIndia) March 26, 2018
इससे पहले बीजेपी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि कांग्रेस अपनी ऑफिशियल ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डेटा सिंगापुर भेजती है. मालवीय ने ट्वीट किया, 'मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं भारत की सबसे पुरानी पॉलिटिकल पार्टी का अध्यक्ष हूं. जब आप हमारी ऑफिशियल ऐप पर लॉगइन करते हैं तो मैं आपकी सारी जानकारी अपने दोस्तों को सिंगापुर भेजता हूं.'
कांग्रेस ने ‘वोट फ़िक्सिंग’ के लिए आपके डाटा की चोरी की... #DataChorCongress pic.twitter.com/i17Pw5LX9Q
— Amit Malviya (@malviyamit) March 26, 2018
Hi! My name is Rahul Gandhi. I am the President of India’s oldest political party. When you sign up for our official App, I give all your data to my friends in Singapore. pic.twitter.com/ceCTkod17D
— Amit Malviya (@malviyamit) March 26, 2018
बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी सिंगापुर के दौरे से लौटे हैं. अब कांग्रेस के ऐप डिलीट करने के बाद बीजेपी ने उसकी मंशा को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं.
अमित मालवीय ने आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी क्या छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. इन्होंने गुजरात चुनाव में भी लोगों के डेटा चोरी कर चुनावी रणनीति बनाई और अब कर्नाटक में भी यही किया जा रहा है.'
फ्रांस के रिसर्चर हैकर ऐल्डरसन ने चेताया था
बता दें कि फ्रांस की रिसर्चर हैकर ऐल्डरसन ने पहले नरेंद्र मोदी ऐप और फिर कांग्रेस की वेबसाइट्स और डेटा के जरिए डेटा चोरी होने की बात कही थी. बता दें कि दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने एक दूसरे पर जनता की जानकारियों को बिना उन्हें बताए शेयर करने के आरोप लगाए हैं.
एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर नमो ऐप के सहारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था.
Modi misusing PM position to build personal database with data on millions of Indians via the NaMo App promoted by Govt.
If as PM he wants to use tech to communicate with India, no problem. But use the official PMO APP for it.This data belongs to India, not Modi.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2018
बीजेपी ने वैसे तो कुछ देर में ही पलटवार कर दिया था पर उसी स्टाइल में पार्टी की ओर से पूरी रिसर्च के साथ सोमवार सुबह ट्वीट किया गया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी के ऐप से जनता की जानकारी सिंगापुर भेजी जा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.