शनिवार को खंडवा में एक किसान की आत्महत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जम कर निशाना साधा है. बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने टाइम्स नाउ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ठीक है, कमलनाथ और राहुल गांधी. आपकी गैर-जिम्मेदार राजनीति गरीब किसानों को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित कर रही है.'
Well done, Kamalnath and Rahul Gandhi. Your irresponsible politics is leading poor farmers to commit suicide... https://t.co/mBv18Cyrto
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 22, 2018
रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद मध्य प्रदेश में किसान आत्महत्या का पहला मामला सामने आया है. पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि किसान ने इसलिए आत्महत्या की क्योंकि वह नव-निर्वाचित सीएम कमलनाथ द्वारा घोषित कर्ज माफी के हकदार किसानों में से नहीं था.
कमलनाथ ने की थी किसान कर्ज माफी की घोषणा
मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने 31 मार्च, 2018 तक 2 लाख रुपए तक के कर्ज लेने वाले किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की थी. रिपोर्ट में किसानों के परिजनों ने दावा किया गया कि किसान ने 31 मार्च के बाद 3 लाख रुपए का कर्ज लिया था. जब किसान को कमलनाथ की कर्ज माफी की समय सीमा का पता चला, तो वह परेशान हो गया और आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट में पीड़ित के परिवार के सदस्यों का हवाला दिया गया है.
शिवराज ने कहा, कमलनाथ ने किया विश्वासघात
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही कर्ज माफी में शर्त लगाने के लिए कमलनाथ की आलोचना कर चुके हैं. चौहान ने एक ट्वीट में कहा था कि कांग्रेस ने समय सीमा के साथ आधा कर्ज माफ करने की घोषणा करके किसानों के साथ अन्याय किया है. पूर्व सीएम ने कहा, 'कांग्रेस को इस तरह का विश्वासघात नहीं करना चाहिए.'
कमलनाथ ने चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग कर्जमाफी के मुद्दे का मजाक उड़ा रहे हैं, वे अब जागने की बात कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने वादा पूरा किया और किसानों का कर्ज माफ किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.