बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पहले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार और बीजेपी के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. अमित शाह 22 जनवरी को मालदा पहुंच रहे हैं. उनके हेलिकॉप्टर को उतारने की अनुमति देने से पहले प्रशासन ने इनकार कर दिया. विवाद के तूल पकड़ने के बाद प्रशासन ने हेलिकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत दे दी है. हालांकि अभी रैली के आयोजन स्थल को लेकर विवाद खत्म नहीं हुआ है.
#UPDATE: Malda district administration has granted permission to BJP to land helicopter on 22 January at the ground opposite to Hotel Golden Park in Malda where the helicopter of CM lands too. https://t.co/ShHeKTWG78
— ANI (@ANI) January 21, 2019
इसी बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले पर कहा- कल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा में एक रैली को संबोधित करने वाले थे. लेकिन उनके हेलिकॉप्टर को जमीन पर उतारने की अनुमति देने से मना कर दिया गया था. कहा गया था कि हवाई अड्डे के नवीनीकरण का काम चल रहा है और कुछ निर्माण सामग्री वहां रखी है.
Union Minister RS Prasad: Tomorrow our National Pres Amit Shah, after having recovered, was to address a rally in Malda in WB. But permission had been refused for his helicopter to land on the ground that airport renovation work is going on & some construction material is there. pic.twitter.com/29eWMs55sl
— ANI (@ANI) January 21, 2019
उन्होंने कहा- उसी हेलीपेड पर ममता जी का हेलीकॉप्टर कुछ दिन पहले उतरा था. कुछ पत्रकार वहां गए, मेरे पास तस्वीरें हैं और वह जगह साफ-सुथरी थी. उन्होंने कहा- उस जगह पर हेलीकॉप्टर उतर रहे हैं और उतर सकते हैं. सरकार की शक्ति का दुरुपयोग करके आधारहीन झूठ के आधार पर, अमित शाह जी के हेलीकॉप्टर को को लैंड करने की अनुमति नहीं दी गई.
Union Min RS Prasad: At same helipad Mamata ji's helicopter landed few days ago. Some journalists went there, I have pictures, it is neat & clean. Helicopters are landing & can land. Based on baseless falsehood, by abuse of govt power, helicopter of Amit Shah ji had been denied. pic.twitter.com/xdOrCSvgra
— ANI (@ANI) January 21, 2019
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 22 जनवरी को मालदा में रैली प्रस्तावित है. अंतिम समय में उनके हेलिकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत न मिलने पर टीएमसी और बीजेपी के बीच खींचतान बढ़ गई थी. दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद चल ही रहा था कि कुछ देर बाद ही डीएम की ओर से एक और निर्देश जारी किया गया जिसमें उन्होंने अमित शाह की प्रस्तावित रैली का स्थान रद्द कर दिया. विवाद बढ़ने के बाद मालदा जिला प्रशासन ने 22 जनवरी को शाह के हेलिकॉप्टर को लैंड करने की अनुमति दे दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.