live
S M L

दिल्ली में महारैली के बाद शरद पवार के घर पर भी विपक्षी दलों के नेताओं ने की मुलाकात

राहुल गांधी के साथ चंद्रबाबू नायडू, फारुख अब्दुल्ला, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल भी एनसीपी प्रमुख के घर पहुंचे थे

Updated On: Feb 13, 2019 10:37 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली में महारैली के बाद शरद पवार के घर पर भी विपक्षी दलों के नेताओं ने की मुलाकात

बुधवार को राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की महारैली की सफलता के बाद, सभी वरिष्ठ नेताओं ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी भी वहां पहुंचे. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'मीटिंग बहुत अच्छी रही. हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि हमारा मुख्य टारगेट बीजेपी, नरेंद्र मोदी और आरएसएस है, जो तमाम संस्थानों को बरबाद कर रही है.

राहुल गांधी के साथ चंद्रबाबू नायडू, फारुख अब्दुल्ला, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल भी एनसीपी प्रमुख के घर पहुंचे थे. इन सभी नेताओं से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, 'हम एक सामान्य कार्यक्रम के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हुए और हमने एक कॉमिटमेंट किया है कि हम सभी मिलकर बीजेपी को हराने के लिए काम करेंगे.'

दिल्ली में आयोजित रैली में बीजेपी के शासनकाल को अपातकाल से भी भयानक बताने वाली ममता बनर्जी ने एनसीपी प्रमुख के घर से भी बीजेपी पर हमला बोला और विपक्ष की एकता का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'हम राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ काम करेंगे. हमारा एक सामान्य एजेंडा होगा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi