बुधवार को राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की महारैली की सफलता के बाद, सभी वरिष्ठ नेताओं ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी भी वहां पहुंचे. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'मीटिंग बहुत अच्छी रही. हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि हमारा मुख्य टारगेट बीजेपी, नरेंद्र मोदी और आरएसएस है, जो तमाम संस्थानों को बरबाद कर रही है.
राहुल गांधी के साथ चंद्रबाबू नायडू, फारुख अब्दुल्ला, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल भी एनसीपी प्रमुख के घर पहुंचे थे. इन सभी नेताओं से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, 'हम एक सामान्य कार्यक्रम के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए सहमत हुए और हमने एक कॉमिटमेंट किया है कि हम सभी मिलकर बीजेपी को हराने के लिए काम करेंगे.'
R Gandhi: We agreed that principal target for all of us is to wipe assault on Indian institutions being carried out by Narendra Modi,BJP&RSS. We agreed to start a conversation about a common minimum programme&we've a comittment that we're all going to work together to defeat BJP https://t.co/TSwjsoZ7QY
— ANI (@ANI) February 13, 2019
दिल्ली में आयोजित रैली में बीजेपी के शासनकाल को अपातकाल से भी भयानक बताने वाली ममता बनर्जी ने एनसीपी प्रमुख के घर से भी बीजेपी पर हमला बोला और विपक्ष की एकता का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'हम राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ काम करेंगे. हमारा एक सामान्य एजेंडा होगा.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.