live
S M L

2017-18 में 1027 करोड़ रही BJP की इनकम, कांग्रेस ने पेश नहीं की ऑडिट रिपोर्ट

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 के दौरान बीजेपी की टोटल इनकम 1027.34 करोड़ रुपए रही, जिसमें से उसने 74 फीसदी रकम (758.47 करोड़ रुपए) खर्च की

Updated On: Dec 18, 2018 10:27 AM IST

FP Staff

0
2017-18 में 1027 करोड़ रही BJP की इनकम, कांग्रेस ने पेश नहीं की ऑडिट रिपोर्ट

बीजेपी ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अपनी ऑडिट रिपोर्ट पेश की है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 के दौरान बीजेपी की टोटल इनकम 1027.34 करोड़ रुपए रही, जिसमें से उसने 74 फीसदी रकम (758.47 करोड़ रुपए) खर्च की.

एडीआर ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट अभी जमा नहीं की है.  एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में बीएसपी की टोटल इनकम 51.7 करोड़ रुपए थी जिसमें से पार्टी ने केवल 29 प्रतिशत यानी 14.78 करोड़ रुपए ही खर्च किए.

रिपोर्ट के मुताबिक NCP एकमात्र पार्टी है जिसने 8.15 करोड़ रुपए की कुल आय से अधिक पैसा खर्च किया. पार्टी ने कुल 8.84 करोड़ रुपए खर्च किए.

बीजेपी की इनकम मेंआई गिरावट

रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 के मुकाबले 2017-18 में बीजेपी की कुल आय में गिरावट दर्ज की गई है. 2016-17 में बीजेपी की टोटल इनकम 1,034.27  कोरड़ थी. वहीं बीजेपी अभी तक एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने चंदे के जरिए पार्टी को मिलने वाली रकम का खुलासा किया है. बीजेपी ने बताया कि इस साल चंदे के जरिए उन्होंने 210 करोड़ रुपए की इकट्ठे किए है

रिपोर्ट के मुताबिक देश की 6 राष्ट्रीय पार्टियों ने चंदे के जरिए कुल मिलाकर 86.91 फीसदी रकम (1,041.80 करोड़ रुपए) जमा किए हैं.

सभी पार्टियों के लिए ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर थी. AITC, CPM and BSP ने अपनी रिपोर्ट समय पर जाम कर दी थी वहीं CPI ने तय समय खत्म होने के एक दिन बाद रिपोर्ट जमा की. NCP ने अपनी रिपोर्ट 20 दिन बाद जमा की और बीजेपी ने 24 दिन बाद रिपोर्ट जमा की. वही कांग्रेस ने अभी तक अपनी रिपोर्ट जमा नहीं की है.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi