पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरती जा रही है. इस फिल्म को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस पार्टी इस फिल्म का विरोध कर रही है और कह रही है कि यह बीजेपी का कदम है जिससे वह राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है.
रविवार को इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर को बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बीजेपी की आगामी लोकसभा चुनाव से पहले की निराशा और हताशा को दर्शाता है.
Punjab CM Captain Amarinder Singh: Trailer of #AccidentalPrimeMinister which was tweeted from BJP's official twitter handle & promoted by its leaders to criticize Dr Singh clearly shows their desperation & frustration in the face of imminent defeat in upcoming Lok Sabha elections pic.twitter.com/tDggMxmIbb
— ANI (@ANI) December 30, 2018
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर को बीजेपी के कई नेताओं ने अपने-अपने हैंडल पर ट्वीट किया है. इस पर बीजेपी के नेताओं को घेरते हुए कैप्टन ने कहा कि यह दर्शाता है कि बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले काफी हताश है और यही उसकी हार की चेतावनी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.