आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में स्ट्रांगरूम में रखे गए ईवीएम की सुरक्षा में कथित सेंध लगाए जाने की जांच की मांग की है. आप के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर इसकी मांग उठाई.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता वाले प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि राज्य में ‘ईवीएम की सुरक्षा में सेंध की कई घटनाएं’ हुई हैं.
सिसोदिया ने बताया कि, ‘हमने मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है जिसमें हमने उन्हें बताया कि स्ट्रांगरूम की सुरक्षा में सेंध लगी है. साथ ही चुनाव आयोग की मई 2015 की अधिसूचना का अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिसमें ईवीएम के रख-रखाव, पुष्टि और आवाजाही के बारे में निर्देशों को सूचीबद्ध किया गया है’.
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पटियाला में स्ट्रांगरूम से ईवीएम हटाए गए जो चुनाव आयोग के नियमों का घोर उल्लंघन है.
सिसोदिया ने कहा कि, ‘निर्वाचन अधिकारी कुछ दूसरे अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम में कुछ दस्तावेज लेने के बहाने घुसे. जबकि पाया गया कि वे स्टील के कुछ बक्से के साथ घूम रहे थे जिसमें ईवीएम रखे हुए थे. हमने मामले की जांच किए जाने की मांग की है’.
वहीं, आप नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि पंजाब के कुछ जिले में ईवीएम ऐसे स्कूलों में रखे हुए हैं जहां शिक्षकों का नियमित आना-जाना होता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.