मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली चुनावी जीत के बाद आज यानी सोमवार को औपचारिक रूप से यहां सरकार बन जाएगी. इन राज्यों के नए मुख्यमंत्रियों के सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कई विपक्षी नेताओं के शिरकत करने की संभावना है. इसमें आप नेता संजय सिंह का भी नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को भी आमंत्रित किया है. इसके नेता संजय सिंह भी राजस्थान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं.
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद चुनावों में आप के प्रदर्शन पर सिंह ने कहा था कि उनकी पार्टी ने सीमित संसाधनों एवं अपने नेतृत्व के बूते चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा, यह हमारे लिए शुरुआत है. हमारे स्थानीय नेतृत्व ने सीमित संसाधनों के साथ चुनाव लड़ा और कड़ी मेहनत की. आप ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना एवं मध्यप्रदेश में अपने उम्मीदवार उतारे थे.
संजय सिंह के अलावा और कौन लोग होंगे शामिल
सबसे पहले, सुबह साढ़े 10 बजे अशोक गहलोत जयपुर के अलबर्ट हॉल में शपथ लेंगे. साथ ही सचिन पायलट यहां उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी मौजूद होंगे. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्षी पार्टियों के कई अहम नेता भी इनमें शिरकत करेंगे.
इनके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, एलजेडी के नेता शरद यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, एआईयूडीएफ के नेता बदरुद्दीन अजमल, टीएमसी के नेता दिनेश त्रिवेदी के भी शपथ ग्रहण समारोह में आने की उम्मीद है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.