राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राफेल सौदे को लेकर लगाए गए आरोपों पर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के दायर दीवानी मानहानि मामले में अहमदाबाद की एक अदालत ने उन्हें नोटिस भेजा है.
संजय सिंह ने कहा कि वो राफेल सौदे में हुए कथित घोटाले को लेकर अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे और अदालत के सामने अपना अभिवेदन (जवाब) दायर करेंगे. बुधवार को उन्होंने कहा, ‘भारत माता के नाम पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे लोगों के लिए मेरे मन में कोई सम्मान नहीं है. मैं इस घोटाले के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखूंगा.’
राज्यसभा सांसद ने कहा कि राफेल सौदा पर उनके विचारों के लिए उन्हें अनिल अंबानी और रिलायंस डिफेंस लिमिटेड सहित उनकी कंपनियों की ओर से फरवरी में एक नोटिस मिला था जिसमें 5 हजार करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति की मांग की गई थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने नोटिस का जवाब दे दिया था और अब उन्होंने अदालत जाने का मार्ग चुना है. मैं अदालत में इसके निर्देशानुसार 20 अक्टूबर को अपना जवाब दायर करूंगा.’
"भारत माता की रक्षा के नाम पर घोटाले करने वालों का कोई सम्मान नहीं है। 20 अक्टूबर को अहमदाबाद न्यायालय में अपना पक्ष रखूँगा, अम्बानी के ख़िलाफ़ बार-बार बोलूँगा"- AAP सांसद @SanjayAzadSln pic.twitter.com/5F5sosqlNS
— AAP (@AamAadmiParty) October 17, 2018
राज्यसभा सांसद संजय सिंह राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने कई अवसरों पर राफेल सौदे को ‘बड़ा घोटाला’ करार दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.