live
S M L

राफेल सौदा: मानहानि मामले में AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट नोटिस

संजय सिंह ने कहा कि उनके मन में भारत माता की रक्षा के नाम पर घोटाले करने वालों का कोई सम्मान नहीं है. वो 20 अक्टूबर को अहमदाबाद कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे

Updated On: Oct 17, 2018 06:02 PM IST

FP Staff

0
राफेल सौदा: मानहानि मामले में AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट नोटिस

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राफेल सौदे को लेकर लगाए गए आरोपों पर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के दायर दीवानी मानहानि मामले में अहमदाबाद की एक अदालत ने उन्हें नोटिस भेजा है.

संजय सिंह ने कहा कि वो राफेल सौदे में हुए कथित घोटाले को लेकर अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे और अदालत के सामने अपना अभिवेदन (जवाब) दायर करेंगे. बुधवार को उन्होंने कहा, ‘भारत माता के नाम पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे लोगों के लिए मेरे मन में कोई सम्मान नहीं है. मैं इस घोटाले के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखूंगा.’

राज्यसभा सांसद ने कहा कि राफेल सौदा पर उनके विचारों के लिए उन्हें अनिल अंबानी और रिलायंस डिफेंस लिमिटेड सहित उनकी कंपनियों की ओर से फरवरी में एक नोटिस मिला था जिसमें 5 हजार करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति की मांग की गई थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने नोटिस का जवाब दे दिया था और अब उन्होंने अदालत जाने का मार्ग चुना है. मैं अदालत में इसके निर्देशानुसार 20 अक्टूबर को अपना जवाब दायर करूंगा.’

राज्यसभा सांसद संजय सिंह राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने कई अवसरों पर राफेल सौदे को ‘बड़ा घोटाला’ करार दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi