live
S M L

राहुल पीएम मोदी को गले लगा सकते हैं, केजरीवाल से समर्थन नहीं मांग सकते: आप

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए गुरुवार को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है

Updated On: Aug 09, 2018 09:50 AM IST

Bhasha

0
राहुल पीएम मोदी को गले लगा सकते हैं, केजरीवाल से समर्थन नहीं मांग सकते: आप

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए गुरुवार को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार व जेडीयू नेता हरिवंश का समर्थन करने के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध को ठुकरा दिया है क्योंकि उन्हें बीजेपी का समर्थन प्राप्त है. आप के राज्यसभा में तीन सदस्य हैं

सिंह ने कहा कि चूंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष के उम्मीदवार के लिए आप से समर्थन नहीं मांगा है, ऐसे में केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के पास 'उपसभापति के पद के लिए होने वाले चुनाव का बहिष्कार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.' कर्नाटक से कांग्रेस सांसद बी. के. हरीप्रसाद राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार हैं.

सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि यदि कांग्रेस हमसे वोट मांगती है तो हम उसे वोट देंगे. अगर उन्हें जरूरत नहीं है तो, उनके पक्ष में वोट देने का कोई मतलब नहीं है. संजय सिंह ने ट्वीट किया, 'नीतीश कुमार जी ने अरविंद केजरीवाल जी से बात कर जेडीयू उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा. चूंकि वह बीजेपी समर्थित उम्मीदवार हैं, उनका समर्थन करना संभव नहीं है. राहुल गांधी जी अपने उम्मीदवार के लिए समर्थन नहीं चाहते हैं... ऐसे में आप के पास चुनाव के बहिष्कार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.'

गौरतलब है कि 2015 में नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल ने एक-दूसरे के राज्यों में जाकर एक-दूसरे के लिए वोट मांगे थे. लेकिन नीतीश के महागठबंधन का साथ छोड़कर वापस एनडीए में शामिल होने के बाद दोनों के संबंधों में खटास आ गई. सिंह ने सवाल किया, 'अगर राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को गले लगा सकते हैं, तो वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए अरविंद केजरीवाल से समर्थन क्यों नहीं मांग सकते?'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi