live
S M L

केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना हिटलर से की, कहा- ये पार्टी संविधान बदल देगी

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटें हासिल कर मोदी-शाह की 'तानाशाही' को खत्म करेगी

Updated On: Jan 15, 2019 09:25 AM IST

Bhasha

0
केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना हिटलर से की, कहा- ये पार्टी संविधान बदल देगी

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटें हासिल कर मोदी-शाह की 'तानाशाही' को खत्म करेगी. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि अगर बीजेपी जीतेगी तो वह चुनाव खत्म करने का 'षड्यंत्र' करेगी. इसके जवाब में बीजेपी ने कहा है कि मुख्यमंत्री को तो रहने दें, संविधान की जरा भी जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति ऐसे बयान नहीं दे सकता.

रविवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का शासन उसी तरह का है, जैसा कि हिटलर के समय था. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हाल में एक रैली में कहा था कि अगर बीजेपी 2019 में जीतेगी तो वे 50 साल तक सत्ता में रहेंगे.

केजरीवाल के हवाले से पार्टी के बयान में कहा गया है, 'यह बीजेपी की योजना का हिस्सा है. जर्मनी में जैसा हिटलर ने किया बीजेपी भी संविधान को बदलने की योजना बना रही है और चुनाव कराने की प्रणाली को भी खत्म कर देगी. मोदी फिर सत्ता में आए तो बीजेपी संविधान बदल देगी और लोकतंत्र तथा चुनाव प्रणाली को एकसाथ खत्म कर देगी.'

इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'मुख्यमंत्री को तो रहने दें, संविधान की थोड़ी भी जानकारी रखने वाला इस तरह की बात नहीं करता.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi