दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर फेंकने के मामले में मनोज तिवारी के बयान पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी के नोता सौरभ भारद्वाज ने कहा, अगर केजरीवाल खुद ही अपने ऊपर हमला करवाते हैं, तो आपने (मनोज तिवारी) सिग्नेचर ब्रिज पर अपने ऊपर हमला करवाने के लिए कितने पैसे लिए थे? न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि, 'आप तो व्यावसायिक अभिनेता हैं, मुफ्त में तो ऐक्टिंग नहीं करेंगे.'
.@ManojTiwariMP जी,
अगर केजरीवाल ख़ुद ही अपने पर पर हमला करवाते हैं, तो आपने सिग्नेचर ब्रिज पर हमला करने के लिए कितने पैसे लिए थे ?
आप तो व्यावसायिक अभिनेता हैं, मुफ़्त में तो ऐक्टिंग नहीं करेंगे । pic.twitter.com/wmvHRQis2j
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 22, 2018
क्या कहा था मनोज तिवारी ने?
दरअसल, मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने को सुनियोजित करार दिया था. उन्होंने कहा था कि, मुझे संदेह है कि यह घटना मनगढ़ंत तो नहीं है. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने खुद ही अपने ऊपर खुशबूदार पाउडर फेंकवाया था. वहीं बीजेपी नेता मिनाक्षी लेखी ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'ये लोग मोहल्ला क्लीनिक और स्वास्थ्य सुविधा पर बहुत शोर करते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है. जिस व्यक्ति ने मिर्च पाउडर फेंका है उसकी मां की तबियत खराब थी. इलाज नहीं मिल पा रहा था, इसलिए सताया हुआ आदमी गुस्से में आ गया'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.