चुनाव आयोग ने शनिवार को ईवीएम हैकिंग चुनौती आयोजित की थी. जिसमें एनसीपी और सीपीएम ने भाग लिया. हालांकि दोनों पार्टियां चुनौती स्वीकार करने से नकारती दिखीं.
आम आदमी पार्टी ने अब ईवीएम चुनौती में नया विवाद उत्पन्न कर दिया है. आप भी चुनाव आयोग जैसी ही हैकिंग चुनौती आयोजित करने जा रही है. जिसमें उसने ईवीएम मुहैया कराने वाली दो सरकारी एजेंसियों को भी भाग लेने का आमंत्रण भेजा है.
दिल्ली के लिए आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी ने भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड और इलेक्ट्रानिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के विशेषज्ञों को चुनौती में भाग लेने का न्योता दिया है. ये दो कंपनियां चुनाव आयोग को ईवीएम मुहैया कराती है.
आप ने चुनाव आयोग के आयोजन में भाग नहीं लिया
भारद्वाज ने कहा कि पार्टी चुनौती से पीछे नहीं हटी है और इसने अपनी चुनौती के लिए पंजीकरण को लेकर मंच खोल दिया है. उन्होंने कहा कि आयोग ने आज जो चुनौती आयोजित की, उससे कहीं अधिक बड़ी और बेहतर चुनौती की पार्टी घोषणा करेगी.
गौरतलब है कि आप ने आयोग की इस चुनौती में भाग लेने से इनकार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए नियम एवं शर्तों ने ईवीएम हैकिंग की चुनौती के उद्देश्य को नाकाम कर दिया.
श्रीधर पाटील को कठुआ का नया एसपी बनाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला इस संबंध में हुआ है या फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत
कर्पूरी ठाकुर के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सिन्हा उनके प्रधान सचिव हुआ करते थे
एक आरोपी की पहचान हर्ष सहाय गुर्जर के रूप में हुई है, उसे राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने मृतक बच्ची के चाचा को इस आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बच्ची की मां से हुए अनबन का बदला लेने के लिए उसे अगवा किया और मार डाला
यह हादसा गाड़ी बैक करने के दौरान हुआ. ड्राइवर कंट्रोल नहीं रख पाया और वाहन NH24 किनारे 20 फुट गहरे नाले में गिर गई