live
S M L

AAP ने की घोषणा- पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव

इससे पहले ये संभावना बनी हुई थी कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी

Updated On: Jan 18, 2019 06:49 PM IST

FP Staff

0
AAP ने की घोषणा- पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव

2019 के लोकसभा चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं बचा. ऐसे में दिल्ली के विकास मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को घोषणा की है कि पार्टी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही यह बात भी सामने आई कि पार्टी इन सभी राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है. यानी किसी भी पार्टी के सहयोग के बिना. इससे पहले ये संभावना बनी हुई थी कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

टाइम्स नाऊ के अनुसार आप के दिल्ली यूनिट के कंवेनर गोपाल राय ने कहा है कि अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और दिल्ली कांग्रेस की चीफ शिला दीक्षित द्वारा आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के विरोध किए जाने के बाद ली गई है.

राय ने कहा कि देश के हित में, हम कांग्रेस का जहर पीने के लिए तैयार थे, लेकिन उनके बयानों से पता चलता है कि कांग्रेस अभी भी अपने अहंकार में डूबी हुई है. आप अपने दम पर तीनों राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने आगे कहा, आप जल्द ही लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. विशेष रूप से, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में शामिल होने के बाद, शीला दीक्षित ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि वह आप के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं और चाहती हैं कि पार्टी अकेले चुनाव लड़े.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi