live
S M L

पश्चिम बंगाल में 90 प्रतिशत लोगों को 2 रुपए किलो चावल मिल रहा है: ममता बनर्जी

खाद्य साथी स्कीम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने 27 जनवरी 2016 को शुरू की थी. इस स्कीम के तहत, राज्य की करीब 90 प्रतिशत जनता को चावल और गेहूं 2 रुपए प्रतिकिलो पर मिलना है

Updated On: Jan 27, 2019 07:40 PM IST

PTI

0
पश्चिम बंगाल में 90 प्रतिशत लोगों को 2 रुपए किलो चावल मिल रहा है: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि राज्य में कम से कम 90 प्रतिशत लोगों को 2 रुपए प्रतिकिलो पर चावल मिल रहे हैं.

खाद्य साथी दिवस पर बोलते हुए बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार सिंगूर के किसानों समेत जंगलमहल और द हिल्स और ओला प्रभावित इलाकों को विशेष सहायता प्रदान कर रही है.

बनर्जी ने अपने ट्विट पर लिखा 'आज खाद्य साथी दिवस है. हमने बंगाल के 8.5 करोड़+लोगों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है, जिसमें 2 रुपए प्रति किलो चावल मिलता है. इसके अलावा हम सिंगूर के किसानों समेत जंगलमहल और हिल के लोगों को विशेष सहायता प्रदान कर रहे हैं.'

खाद्य साथी स्कीम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने 27 जनवरी 2016 को शुरू की थी. इस स्कीम के तहत, राज्य की करीब 90 प्रतिशत जनता को चावल और गेहूं 2 रुपए प्रतिकिलो पर मिलना है. 50 लाख से ज्यादा लोग हैं जिन्हें मार्केट प्राइस से आधे पर गेहू और चावल मिल रहा है.

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को सिलीगुड़ी में थीं. यहां उन्होंने कंचनजंघा स्टेडियम में उत्तर बंग उत्सव की शुरुआत की. उत्सव के उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं चाहती हूं कि दार्जिलिंग शांतिपूर्ण हो. मैं पहाड़ियों के विकास के सभी मुद्दों को हल करूंगी. आवश्यकताओं के लिए केंद्र के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं है. हम जरूरतमंदों की मदद करेंगे, दिल्ली की ओर देखने की जरूरत नहीं है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi