जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को दूसरे दौर के मतदान संपन्न हुए. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसमें करीब 71.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने कहा, ‘पंचायत चुनावों के आज यहां हुए दूसरे दौर में राज्य भर में 71.1 फीसदी मतदान हुआ. जम्मू मंडल में 80.4 फीसदी मतदाताओं ने मत डाला, जबकि कश्मीर मंडल में मत प्रतिशत 52.2 रहा.’
राज्य के बर्फीले लद्दाख क्षेत्र में सुबह मतदान की गति थोड़ी धीमी थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान में भी तेजी देखने को मिली.
जम्मू के इलाकों में स्थिति बिलकुल अलग थी जहां सुबह आठ बजे से ही मतदान ने रफ्तार पकड़ ली थी.
काबरा ने कहा कि कश्मीर और जम्मू मंडल के सात-सात जिलों में मतदान दोपहर बाद दो बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.
उन्होंने कहा कि जम्मू के उधमपुर जिले में सबसे ज्यादा 83.9 फीसदी वोट डाले गए जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सबसे कम एक फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
राज्य में भारी मतदान पर खुशी जाहिर करते हुए राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने कहा- 'मतदान में लोगों की संख्या बहुत अच्छी रही. अच्छी बात यह है कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई. गांव के लोग अपने हिस्से का विकास चाहते हैं; यह गांवों में लोकतंत्र को मजबूत करेगा. अब तक कश्मीर की राजनीति शहरों के हाथों में थी, अब यह राजनीतिज्ञों की एक नई पीढ़ी लाएगी.'
Polling no. was great.Good thing is there was no poll related casualty.Villagers want their share of development;it will strengthen democracy in villages.Till now politics of Kashmir was in urbans' hands,now it will bring a new generation of politicians:J&K Guv on panchayat polls pic.twitter.com/JjFk8mO1zZ
— ANI (@ANI) November 20, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.