यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण खत्म हो गया.
मतदान के बाद दिल्ली में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 64.22 फीसदी मतदान की घोषणा की. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने कहा कि, 'सभी मतदान केंद्रों से आंकड़े आने के बाद मतदान का अंतिम प्रतिशत 64.22 हो गया है'
टी. वेंकटेश ने कहा कि आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 71.8 फीसदी मतदान हुआ. सरधना, सिवाल खास सीटों पर भी मतदान 70 फीसदी दर्ज किया गया.
सबसे अधिक वोटिंग शामली जिले में रिकॉर्ड किया गया. यहां लगभग 67 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद मेरठ जिले में 66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
छुट्टी होने और शनिवार का दिन होने के बावजूद दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में केवल 58 और 59 फीसदी के बीच मतदान दर्ज किया गया. जो बाकी जगहों से कम था.63% voter turnout (tentative) in first phase of Uttar Pradesh elections pic.twitter.com/HjmzxXPdIk
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2017
आयोग के अनुसार मतदान के दौरान हिंसा, बोगस वोटिंग, बूथ कैपचरिंग जैसी कोई घटना नहीं हुई.
पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान के आंकड़े ऐसे रहे
आगरा
एतमादपुर- 67 %
आगरा कैंट (सुरक्षित)- 67 %
आगरा दक्षिण- 61.50 %
आगरा ग्रामीण (सुरक्षित)- 62 %
फतेहपुर सीकरी- 68 %
खैरागढ़- 61.00 %
फतेहाबाद- 71.18 %
बाह- 60.21 %
आगरा औसत मतदान- 63.88 %
अलीगढ़
खैर (सुरक्षित)- 61 %
बरौली- 67 %
अतरौली- 64 %
छर्रा- 65 %
कोईल- 65 %
अलीगढ़- 64.50 %
इगलास (सुरक्षित)- 65.60 %
अलीगढ़ औसत मतदान- 64.66 %
बागपत
छपरौली- 64.75
बरौत- 65.71 %
बागपत- 64.50 %
बागपत औसत मतदान- 64.99 %
बुलंदशहर
सिकंदराबाद- 65 %
बुलंदशहर- 67 %
सयाना- 62 %
अनूपशहर- 64 %
देबई- 63.20 %
शिकारपुर- 65.32 %
खुर्जा (सुरक्षित)- 66 %
बुलंदशहर औसत मतदान- 64.65 %
एटा
अलीगंज- 65 %
एटा- 63.70 %
मरहारा- 65 %
जलेशर (सुरक्षित)- 66 %
एटा औसत मतदान- 64.93 %
फिरोजाबाद
टुंडला (सुरक्षित)- 68 %
जसराना- 66.70 %
फिरोजाबाद- 61.75 %
शिकोहाबाद- 61.50 %
सिरसागंज- 60 %
फिरोजाबाद औसत मतदान- 63.59 %
गौतम बुद्ध नगर
नोएडा- 51 %
दादरी- 61.51 %
जेवर- 65 %
गौतम बुद्ध नगर औसत मतदान- 59.17%
गाजियाबाद
लोनी- 55 %
मुरादनगर- 61 %
साहिबाबाद- 52.50 %
गाजियाबाद- 57 %
मोदी नगर- 65 %
गाजियाबाद औसत मतदान- 58.10 %
हापुड़
ढोलना- 65 %
हापुड़- 62 %
गढ़मुक्तेश्वर- 70 %
हापुड़ औसत मतदान- 65.67 %
हाथरस
हाथरस (सुरक्षित)- 66.20 %
सदाबाद- 66.10 %
सिकंदर राव- 60 %
हापुड़ औसत मतदान- 64.10 %
कासगंज
कासगंज- 66 %
अमनपुर- 63.50 %
पतियाली- 65 %
कासगंज औसत मतदान- 64.83 %
मथुरा
छाता- 66 %
मंत- 67 %
गोवर्धन- 66 %
मथुरा- 61 %
बलदेव (सुरक्षित)- 66.94 %
मथुरा औसत मतदान- 65.39 %
मेरठ
सिवलखास- 70 %
सरधना- 70 %
हस्तिनापुर (सुरक्षित)- 65 %
किठोर- 70 %
मेरठ कैंट- 60 %
मेरठ- 62 %
मेरठ दक्षिण- 65 %
मेरठ औसत मतदान- 66 %
मुज़फ्फ़रनगर
बुढ़ना- 66 %
छत्रवाल- 65 %
पुरकाज़ी (सुरक्षित)- 64 %
मुज़फ्फ़रनगर- 64 %
खतौली- 69 %
मीरपुर- 65 %
मुज़फ्फ़रनगर औसत मतदान- 65.50 %
शामली
कौराना- 69.36 %
थाना भवन- 65 %
शामली- 67 %
शामली औसत मतदान- 67.12 %
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.