यूपीए सरकार को हिला देनेवाली 2-जी स्पेक्ट्रम केस में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सरकारी वकील आरोप साबित नहीं कर पाए.
फैसले पर दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टूजी एक बहुत बड़ा स्कैम था. इसने देशभर को हिलाकर रख दिया था. इसकी वजह से ही यूपीए सरकार का पतन हुआ. क्या सीबीआई ने मुकदमें में जानबूझकर घालमेल किया है?
2G scam is one of the biggest scams. It rocked the country n was one of the reasons for UPA’s downfall. Today everyone goes scot free. Did CBI mess up the case? Intentionally? People need answers
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2017
अपने एक लाइन के फैसले में जज ओपी सैनी ने कहा कि अभियोजन पक्ष ये साबित करने में नाकाम रहा है कि दो पक्षों के बीच पैसे का लेन देन हुआ है.
फैसले के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर डीएमके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. उन्होंने ए. राजा को कंधे पर उठा लिया.
Delhi: DMK supporters marching and celebrating outside Patiala House Court after the Court's pronouncement of #2GScamVerdict. All accused have been acquitted. pic.twitter.com/LtLzDbyQ2h
— ANI (@ANI) December 21, 2017
इसके बाद से ही कांग्रेस नेताओं के बयान आने शुरू हो चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वो कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. यूपीए सरकार के खिलाफ फैलाया गया बड़ा झूठ था. कोर्ट में इस बात को साबित किया जा चुका है.
#WATCH: Former PM Manmohan Singh says, 'the court judgement has to be respected. I'm glad that the court has pronounced that the massive propaganda against UPA was without any foundation.' #2GScamVerdict pic.twitter.com/9WAhwjekph
— ANI (@ANI) December 21, 2017
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ये एक ऐसा घोटाला था जो कभी सत्य था ही नहीं. इसमें यूपीए सरकार के समय बडे़ अधिकारियों, मंत्रियों को फंसाया गया. आज ये साबित हो चुका है.
Allegation of a major scam involving the highest levels of Government was never true, was not correct and that has been established today: P Chidambaram,Congress #2GScamVerdict pic.twitter.com/bfVgL14ES9
— ANI (@ANI) December 21, 2017
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी देश से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि जीरो लॉस वाली मेरी बात सही साबित हुई है. ऐसे में मुझ पर आरोप लगाने वाले माफी मांगे. अगर स्कैम है तो झूठ का स्कैम है. विपक्ष के और विनोद राय के झूठ का स्कैम. उनको देश के सामने माफी मांगनी चाहिए.
We are saying that the PM should come to the house and give a clarification, this govt was formed on the basis that UPA was embroiled in 2G & other scams, but now it has been proved that it was just a scam of lies by the opposition: Kapil Sibal, Congress #2GScamVerdict pic.twitter.com/aPMqbgF1yn
— ANI (@ANI) December 21, 2017
कपिल सिब्बल ने कहा कि अब इस मामले पर पीएम मोदी को सदन आकर जवाब देना चाहिए. ये बस एक प्रचारित किया गया झूठा स्कैम था.
कोर्ट परिसर के बाहर राज्यसभा सदस्य कनिमोड़ी ने कहा कि मेरे ऊपर विश्वास करनेवाले सभी लोगों का शुक्रिया. ये डीएमके परिवार के लिए बड़ी राहत की बात है. ये सभी आरोपों का जवाब है. उन सबका जवाब है जो हमने इतने सालों में झेला है.
I would love to thank everyone who stood by me: Kanimozhi, Rajya Sabha MP #2GScamVerdict pic.twitter.com/3plOl0RlLE
— ANI (@ANI) December 21, 2017
वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जांच एजेंसी भी पूरे मामले को देख रही होगी. वो भी फैसले को पढ़ेगी. इसके बाद तय करेगी कि उसे करना क्या है.
उन्होंने कहा कि मनमाने ओर अनुचित तरीके से किए गए स्पेक्ट्रम डील को सुप्रीम कोर्ट ने पहली ही रद्द कर दिया गया है. इस डील से भारत सरकार को नुकसान पहुंचा था.
Each & every case of spectrum allocation was quashed by SC (in 2012) as arbitrary & unfair, the policy was quashed as unfair & intended to cause loss to GoI & the govt was directed to have a fresh policy by which an auction would take place: Arun Jaitley #2GScamVerdict pic.twitter.com/d9PLPckdmk
— ANI (@ANI) December 21, 2017
यही नहीं कोर्ट ने नए सिरे से नीति बाने का निर्देश भी दिया था. कोर्ट साल 2012 में ही इस नीति को भ्रष्ट बता चुका है.
I am sure that the investigative agencies will have a close look at it (the judgement & acquittal of accused) & decide what has to be done: Arun Jaitley #2GScamVerdict pic.twitter.com/VLNeiVUDuo
— ANI (@ANI) December 21, 2017
डीएमके के वरिष्ठ नेता मुरुगन ने कहा कि ये राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था.
Victory begins now. With political motives this case was put in us. Conspiracies were hatched against us but all have been blown away now: Durai Murugan, Senior DMK Leader pic.twitter.com/UfWzwmIO5y
— ANI (@ANI) December 21, 2017
हमने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी. अब मामला पूरी तरह साफ हो चुका है. संसद भवन परिसर में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि निर्दोष लोगों को फंसाया गया था.
Clearly the Court found that innocent people have been wronged. Justice has worked as it is supposed to work in our country: Shashi Tharoor, Congress #2GScamVerdict pic.twitter.com/MK8IEYHVuV
— ANI (@ANI) December 21, 2017
देश में कानून का शासन है, ये इस फैसले से साबित होता है. कानून ने अपना काम किया है.
डीएमके के कार्यवाहक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि विशेष अदालत ने सभी अभियुक्तों को बरी किया. हमें खुशी मिली है. फैसले से साबित होता है कि कोई गलत कार्य नहीं किया गया था.
The acquittal of all the accused by the special court has brought happiness to us. The verdict further proves that there was no wrong done. All this has been proved: MK Stalin, DMK Working President #2GScamVerdict pic.twitter.com/BEJHdZ4EhM
— ANI (@ANI) December 21, 2017
अन्ना हजारे ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार के पास पुख्ता सबूत हैं तो उसे ऊपरी कोर्ट में जाना चाहिए.
If the Government has concrete evidence, then they should take the matter to a higher court: Anna Hazare #2GScamVerdict pic.twitter.com/wkTmT9JJm3
— ANI (@ANI) December 21, 2017
इधर पूरे मामले पर नेताओं की बायनबाजी जारी है. पूर्व एटॉर्नी सोली सोराबजी ने कहा कि ये कभी अपराधिक केस था ही नहीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.