live
S M L

2जी मामला जोर-शोर से उठाने पर सफाई दे बीजेपी : शिवसेना

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि क्या इस फैसले का मतलब ये है कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं

Updated On: Dec 21, 2017 06:54 PM IST

Bhasha

0
2जी मामला जोर-शोर से उठाने पर सफाई दे बीजेपी : शिवसेना

2 जी घोटाला मामले में विशेष अदालत के आए फैसले के बाद अब पार्टियों के बीच वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो चुका है. गुरुवार को शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2जी घोटाला मामले में सभी आरोपियों को बरी कर देने के बाद बीजेपी को देश को ये स्पष्ट करना चाहिए कि उसने उक्त मुद्दे को इतने जोर-शोर से क्यों उठाया था.

इस मुद्दे पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि क्या इस फैसले का मतलब ये है कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं. राउत ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, 'घोटाले के आरोप लगाने वाले अब देश में सत्तारुढ़ हैं. ये उन्हें स्पष्ट करना है.' इस बीच एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने 2जी फैसले पर प्रसन्नता जताई और कहा कि न्याय हुआ है.

बारामती लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली सुले ने द्रमुक सांसद कनिमोड़ी का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, 'अपने मित्र कन्नी के लिए बहुत खुश हूं. न्याय हुआ है.' सुले, शरद पवार की पुत्री हैं जो यूपीए सरकार में कृषि मंत्री रहे थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi