live
S M L

1984 सिख विरोधी दंगे: शिरोमणि अकाली दल करेगा दिल्ली में प्रदर्शन, कांग्रेस ने कहा राजनीतिक नौटंकी

चीमा ने कहा कि विरोध प्रदर्शन इस वास्तविकता पर कांग्रेस पार्टी की आंखें खोल देगा कि दमनकारी सत्य की आवाज दबा नहीं सकते. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इसे ‘राजनीतिक नौटंकी’ कहा है

Updated On: Nov 02, 2018 10:39 PM IST

Bhasha

0
1984 सिख विरोधी दंगे: शिरोमणि अकाली दल करेगा दिल्ली में प्रदर्शन, कांग्रेस ने कहा राजनीतिक नौटंकी

शिरोमनी अकाली दल के नेता और कार्यकर्ता 1984 के सिख विरोधी दंगे में मारे गए लोगों के परिजन के लिए न्याय की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर शनिवार को धरने पर बैठेंगे. पार्टी ने यह जानकारी दी.

बहरहाल, पंजाब में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में होने वाले इस प्रदर्शन को एक ‘राजनीतिक नौटंकी’ करार दिया है.

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि 1984 में एक से चार नवंबर के बीच नई दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में कांग्रेस के शह पर किए गए सिखों के नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

चीमा ने कहा कि विरोध प्रदर्शन इस वास्तविकता पर कांग्रेस पार्टी की आंखें खोल देगा कि दमनकारी सत्य की आवाज दबा नहीं सकते.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इसे ‘राजनीतिक नौटंकी’ कहा है.

चीमा ने जाखड़ की निंदा की और पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि कांग्रेस सांसद को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वे भारी संख्या में प्रदर्शन में भाग लें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi