अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विवादित इमिग्रेशन पॉलिसी के खिलाफ शनिवार को अमेरिका में करीब 700 से ज्यादा जगहों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया
विरोध-प्रदर्शन के दौरान अमेरिका में भारतीय-अमेरिकियों सहित हजारों लोग सड़कों पर उतर आए
कुछ समय पहले लोगों को शांत करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी इमिग्रेशन पॉलिसी में कुछ बदलाव किया था. घुसपैठ करने वाले लोग अगर पकड़े जाते हैं तो वे अपने साथ अपने बच्चों को भी रख सकते हैं.
इसी के विरोध में लोग भीषण गर्मी के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में व्हाइट हाउस के नजदीक पार्क में इकट्ठे हुए
ज्यादातर जगहों पर इन प्रदर्शनों का नेतृत्व डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता कर रहे थे.
इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने ट्रंप से अनुरोध किया कि किसी भी स्थिति में बच्चों को उनके माता पिता से अलग नहीं किया जाए. साथ ही उन्होंने ट्रंप को इमिग्रेशन पॉलिसी में मानवीय सुधारों की भी मांग की
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से क्राउन प्रिंस की यात्रा एक दिन देर से होने से बात कही गई हालांकि ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई