live
S M L

गणतंत्र दिवस परेड: रिहर्सल की ऐसी तस्वीरें जो आपके होश उड़ा देंगी

फ़ोटो | FP Staff | Jan 22, 2017 11:59 AM IST
X
1/ 12
गणतंत्र दिवस के लिए राजपथ पर टैंक के साथ रिहर्सल करते भारतीय सेना के जवान. 1950 में 26 जनवरी के दिन भारत का संविधान लागू किया गया था.

गणतंत्र दिवस के लिए राजपथ पर टैंक के साथ रिहर्सल करते भारतीय सेना के जवान. 1950 में 26 जनवरी के दिन भारत का संविधान लागू किया गया था.

X
2/ 12
पूरे भारत में 26 जनवरी के दिन खुशी का माहौल होता है. फोटोग्राफर ने खुशी में जवाने के नाचते हुए की तस्वीरें राजपथ पर रिहर्सल से पहले कैद की.

पूरे भारत में 26 जनवरी के दिन खुशी का माहौल होता है. फोटोग्राफर ने खुशी में जवाने के नाचते हुए की तस्वीरें राजपथ पर रिहर्सल से पहले कैद की.

X
3/ 12
ट्राई-सर्विसिस बैंड विजय चौक पर बीटिंग रीट्रीट का रिहर्सल करते हुए. भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड का आयोजन किया जाता है, जिसमें तीनों सेना अपनी विशेषता की प्रस्तुति देती हैं.

ट्राई-सर्विसिस बैंड विजय चौक पर बीटिंग रीट्रीट का रिहर्सल करते हुए. भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड का आयोजन किया जाता है, जिसमें तीनों सेना अपनी विशेषता की प्रस्तुति देती हैं.

X
4/ 12
26 जनवरी की परेड में सीमा सुरक्षा बल के जवान भी अपने टुकड़ी का करतव दिखाते हैं. ऊंट पर बैठकर बीटिंग रीट्रीट सेरेमनी के लिए रिहर्सल करता बीएसएफ का जवान. (फोटो: पीटीआई)

26 जनवरी की परेड में सीमा सुरक्षा बल के जवान भी अपने टुकड़ी का करतव दिखाते हैं. ऊंट पर बैठकर बीटिंग रीट्रीट सेरेमनी के लिए रिहर्सल करता बीएसएफ का जवान. (फोटो: पीटीआई)

X
5/ 12
राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए रिहर्सल करते टेरिटोरियल आर्मी के जवान. 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इस संविधान को अपनाया गया था.

राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए रिहर्सल करते टेरिटोरियल आर्मी के जवान. 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इस संविधान को अपनाया गया था.

X
6/ 12
राजपथ पर जब आकाश मिसाइल सिस्टम चला तो कुछ अलग अंदाज लग रहा था. अभी तो ये सिर्फ रिहर्सल था असली नजारा तो 26 जनवरी को ही देखने को मिलेगा

राजपथ पर जब आकाश मिसाइल सिस्टम चला तो कुछ अलग अंदाज लग रहा था. अभी तो ये सिर्फ रिहर्सल था असली नजारा तो 26 जनवरी को ही देखने को मिलेगा

X
7/ 12
गणतंत्र दिवस की परेड के लिए आर्मी के रिहर्सल के लिए राजपथ रोड़ को साफ करते हुए सफाई कर्मचारी. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत सभी वीवीआईपी 26 जनवरी परेड को देखने आते हैं. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाते हैं

गणतंत्र दिवस की परेड के लिए आर्मी के रिहर्सल के लिए राजपथ रोड़ को साफ करते हुए सफाई कर्मचारी. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत सभी वीवीआईपी 26 जनवरी परेड को देखने आते हैं. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाते हैं

X
8/ 12
इस साल गणतंत्र दिवस परेड में यूएई देश का मार्चिंग दस्ता भी हिस्सा ले रहा है. करीब डेढ सौ जवानों का ये दस्ता राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है और राजपथ पर रिहर्सल शुरू कर दिया है. कुछ इस अंदाज में रिहर्सल का आगाज हुआ यूएई जवानों का

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में यूएई देश का मार्चिंग दस्ता भी हिस्सा ले रहा है. करीब डेढ सौ जवानों का ये दस्ता राजधानी दिल्ली पहुंच चुका है और राजपथ पर रिहर्सल शुरू कर दिया है. कुछ इस अंदाज में रिहर्सल का आगाज हुआ यूएई जवानों का

X
9/ 12
मिलिट्री पुलिस डेयरडेविल्स रिहर्सल में करतब दिखाते. 26 जनवरी की परेड में भी कुछ इसी अंदाज में नजर आएंगे जवान. 26 जनवरी को ही 1930 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था.

मिलिट्री पुलिस डेयरडेविल्स रिहर्सल में करतब दिखाते. 26 जनवरी की परेड में भी कुछ इसी अंदाज में नजर आएंगे जवान. 26 जनवरी को ही 1930 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था.

X
10/ 12
एनएसजी कमांडो परेड की तैयारी करते हुए. ये नजारा नई दिल्ली के राजपथ का है. एनएसजी भारत की एक विशेष प्रतिक्रिया यूनिट है जिसका मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाता है.

एनएसजी कमांडो परेड की तैयारी करते हुए. ये नजारा नई दिल्ली के राजपथ का है. एनएसजी भारत की एक विशेष प्रतिक्रिया यूनिट है जिसका मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाता है.

X
11/ 12
शिमला में गणतंत्र दिवस की परेड के लिए रिहर्सल करते हुए आटीबीपी के जवान. भारत-चीन युद्ध के मद्देनजर 24 अक्टूबर, 1962 को आईटीबीपी की स्थापना की गई थी

शिमला में गणतंत्र दिवस की परेड के लिए रिहर्सल करते हुए आटीबीपी के जवान. भारत-चीन युद्ध के मद्देनजर 24 अक्टूबर, 1962 को आईटीबीपी की स्थापना की गई थी

X
12/ 12
राजपथ पर रिहर्सल के दौरान बीएसएफ के जवानों ने जब ऊंट की सवारी की तो नजारा बिल्कुल अलग लग रहा था. बीएसएप भारत की सीमाओं की सुरक्षा करती है.

राजपथ पर रिहर्सल के दौरान बीएसएफ के जवानों ने जब ऊंट की सवारी की तो नजारा बिल्कुल अलग लग रहा था. बीएसएप भारत की सीमाओं की सुरक्षा करती है.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी