live
S M L

दिवाली 2018: रंगों के बिना ऐसे बनाइए सिंपल और खूबसूरत रंगोली

फ़ोटो | FP Staff | Nov 04, 2018 05:50 PM IST
X
1/ 6
दिवाली की रंगत बिना रंगोली के पूरी नहीं हो सकती. ऑफिस की भागदौड़ के बीच अगर आप रंगोली के रंग नहीं खरीद पाई हैं तो भी निराश होने की जरूरत नहीं हैं. यहां हम घर में ही अलग-अलग रंग तैयार करने और आसानी से रंगोली बनाने का तरीका बता रहे हैं (फोटो: विकिमीडिया कॉमन)

दिवाली की रंगत बिना रंगोली के पूरी नहीं हो सकती. ऑफिस की भागदौड़ के बीच अगर आप रंगोली के रंग नहीं खरीद पाई हैं तो भी निराश होने की जरूरत नहीं हैं. यहां हम घर में ही अलग-अलग रंग तैयार करने और आसानी से रंगोली बनाने का तरीका बता रहे हैं (फोटो: विकिमीडिया कॉमन)

X
2/ 6
सफेद रंग की जगह आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं. वहीं पीले रंग की जगह हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. लाल रंग की जगह आप लाल सिंदुर का इस्तेमाल कर सकती हैं, वहीं ऑरेंज रंग के लिए आप पीले सिंदुर का इस्तेमाल कर सकती हैं (फोटो: रॉयटर्स)

सफेद रंग की जगह आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकती हैं. वहीं पीले रंग की जगह हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. लाल रंग की जगह आप लाल सिंदुर का इस्तेमाल कर सकती हैं, वहीं ऑरेंज रंग के लिए आप पीले सिंदुर का इस्तेमाल कर सकती हैं (फोटो: रॉयटर्स)

X
3/ 6
रंगोली बनाने से पहले, जिस जगह पर आपको रंगोली बनानी है उसके हिसाब से डिजाइन पहले ही चुन लें

रंगोली बनाने से पहले, जिस जगह पर आपको रंगोली बनानी है उसके हिसाब से डिजाइन पहले ही चुन लें

X
4/ 6
फिर इसके बाद चॉक से उस जगह पर एक आउट लाइन तैयार कर लें

फिर इसके बाद चॉक से उस जगह पर एक आउट लाइन तैयार कर लें

X
5/ 6
आउटलाइन तैयार करने के बाद डिजाइन के हिसाब से रंग डांलें

आउटलाइन तैयार करने के बाद डिजाइन के हिसाब से रंग डांलें

X
6/ 6
इसके अलावा आप रंग डालने के लिए छन्नी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, इससे रंग भरने में आसानी होती है

इसके अलावा आप रंग डालने के लिए छन्नी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, इससे रंग भरने में आसानी होती है

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी