live
S M L

जोमाटो, स्विगी, फूडपांडा ने 5,000 रेस्तरांओं को अपने ऐप से हटाया

कुछ अन्य ऑनलाइन मंच जिन्होंने रेस्तरांओं का नाम हटाया है उनमें बॉक्स8, फासोस, फूडक्लाउड, फूडमिंगो, जसफूड, लाइमट्रे और उबरईट्स शामिल हैं.

Updated On: Oct 10, 2018 09:32 PM IST

PTI

0
जोमाटो, स्विगी, फूडपांडा ने 5,000 रेस्तरांओं को अपने ऐप से हटाया

स्विगी, जोमाटो और फूडपांडा सहित खाने पीने के सामान की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कम से कम दस कंपनियों ने 5,000 रेस्तरांओं को अपनी लिस्ट से हटा दिया है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की मंजूरी नहीं होने की वजह से इन रेस्तरांओं को हटाया गया है.

कुछ अन्य ऑनलाइन मंच जिन्होंने रेस्तरांओं का नाम हटाया है उनमें बॉक्स8, फासोस, फूडक्लाउड, फूडमिंगो, जसफूड, लाइमट्रे और उबरईट्स शामिल हैं.

एफएसएसएआई को उपभोक्ताओं से शिकायत मिली थी कि उन्हें खराब गुणवत्ता वाला सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. उसके बाद एफएसएसएआई ने जुलाई में इन कंपनियों से बिना लाइसेंस वाले ऑपरेटरों से खाने पीने के सामान की आपूर्ति रोकने को कहा था.

एफएसएसएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘5,000 से अधिक रेस्तरांओं को ई-कॉमर्स फूड सर्विस प्लेटफार्म से हटाया गया है.’

इससे पहले एफएसएसएआई ने 10 कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे खाद्य नियामक से लाइसेंस नहीं प्राप्त करने वाले रेस्तरांओं को अपने मंच से हटाएं.

मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि एफएसएसएआई ने उन्हें राज्यवार सूची भी देने को कहा है जिससे प्रवर्तन एजेंसियां आगे की कार्रवाई कर सकें.

जोमाटो फूड डिलिवरी के सीईओ मोहित गुप्ता ने कहा, ‘हमने देश के 41 शहरों के सैकड़ों रेस्तरांओं को अपने मंच से हटाया है. यदि ये रेस्तरां अपना लाइसेंस का ब्योरा देंगे, तो हम उन्हें फिर से जोड़ेंगे.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi