live
S M L

जायरा छेड़छाड़ मामले में आरोपी को मिली जमानत

विकास सचदेवा पर ये आरोप है कि उसने फ्लाइट में सफर के दौरान एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ गलत हरकत की थी.

Updated On: Dec 20, 2017 05:39 PM IST

FP Staff

0
जायरा छेड़छाड़ मामले में आरोपी को मिली जमानत

जायरा वसीम के साथ कथित रूप से हुई छेड़छाड़ के मामले में आरोपी विकास सचदेवा को मुंबई कोर्ट से बेल मिल गई है. मुंबई कोर्ट ने 25,000 की जमानत राशि पर विकास सचदेवा को बेल दे दी है. विकास सचदेवा पर ये आरोप है कि उसने फ्लाइट में सफर के दौरान एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ गलत हरकत की थी.

दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार से अपनी पहचान बना चुकी जायरा वसीम ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करके दी थी. इस वीडियो में जायरा रोती-बिलखती नजर आ रही थीं और फ्लाइट में अपने साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में बता रही थी.

इससे पहले इस मामले पर जायरा वसीम के सहयात्री ने एक अलग खुलासा किया था. यह जायरा वसीम के साथ ही सफर कर रहा था. सहयात्री का कहना है कि आरोपी विकास सचदेवा निर्दोष है और उसने आरोपी को कोई गलत हरकत करते नहीं देखा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi