आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और वायएसआर कांग्रेस नेता वायएस विवेकानंद रेड्डी की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले की फोरेंसिक रिपोर्ट आ गई है, जिसके मुताबिक विवेकानंद रेड्डी की हत्या हुई है. रिपोर्ट की मानें तो विवेकानंद रेड्डी की गुरुवार रात 11.30 बजे से सुबह 5 बजे के बीच हत्या की गई है. फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस मामले की जांच SIT को सौंप दी है.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता वाई.एस.विवेकानंद रेड्डी (68) को शुक्रवार को उनके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. दिवंगत विवेकानंद रेड्डी एमपी, एमएलए और एमएलसी रहे हैं. वो आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वायएस राजशेखर रेड्डी के भाई थे. विवेकानंद रेड्डी के परिवार में उनकी पत्नी व एक बेटी है.
वाईएसआर कांग्रेस विवेकानंद रेड्डी की हत्या की सीबीआई की जांच की मांग कर रही है. जिस पर आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि अगर सीबीआई को ये केस सौंपा गया तो वो दोषियों को बचा लेगी. सीएम नायडू ने कहा, 'सबूतों को मिटाना गुनाह है. अब वाईएसआर कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है. अगर ये केस सीबीआई को सौंपा गया तो केंद्र सरकार उन्हें (दोषियों) बचा लेगी. अगर राज्य की पुलिस जांच करेगी तो बदमाश पकड़े जाएंगे. '
( न्यूज़ 18 के साभार )
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.