live
S M L

बल्लभगढ़ रूट पर फिर हिंसा : 2 युवकों को ट्रेन से फेंका, 1 की मौत

इसी रूट पर जुनैद की भी हत्या हुई थी

Updated On: Aug 13, 2017 12:17 PM IST

FP Staff

0
बल्लभगढ़ रूट पर फिर हिंसा : 2 युवकों को ट्रेन से फेंका, 1 की मौत

दिल्ली-बल्लभगढ़ रूट पर जुनैद की हत्या के सनसनीखेज मामले के बाद फिर हिंसा की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस रूट पर दो युवकों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया. इसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है.

घटना की वजह का सीट विवाद बताया जा रहा है

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक दिल्ली-आगरा-इंटरसिटी से जा रहे थे. किसी विवाद में उन्हें चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया. घटना शनिवार रात को बल्लभगढ़-पलवल के पास की है. दोनों युवक असावटी के पास एक गांव के रहने वाले हैं.

चश्मदीदों के मुताबिक सीट को लेकर शुरू हुआ विवाद जानलेवा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा की अज्ञात आरोपियों ने युवकों को ट्रेन के नीचे फेंक दिया. जीआरपी मामले की जांच में जुटी है.

इसी रूट पर हुई थी जुनैद की हत्या

बता दें कि इसी रूट पर जुनैद की भी हत्या हुई थी. ईद की खरीदारी कर घर लौट रहे जुनैद को चाकुओं से गोदकर मार डाला गया था.

(साभार : न्यूज़ 18 इंडिया)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi