प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के युवा आंत्रप्रेन्योर्स से खुलकर बातचीत की. पीएम मोदी ने युवा उद्यमियों से उनके स्टार्ट अप चलाने के अनुभव के बारे में पूछा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है. भारत का युवा जॉब क्रिएटर (नौकरी देने वाला) बन रहा है.
LIVE: PM Shri @narendramodi's interaction with youngsters from the world of start-ups & innovation. #InnovationKiBaatPMKeSaath https://t.co/Zh3v7zKq4E
— BJP (@BJP4India) June 6, 2018
युवा आंत्रप्रेन्योर्स के लिए फंड ऑफ फंड्स स्कीम शुरू करने की जानकारी दी. पीएम ने अपने संबोधन में 'थ्री C' का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हर एक स्टार्ट-अप में कैपिटल (पैसा), करेज (हिम्मत), कनेक्टिंग विद पीपल (लोगों से जुड़ने) की जरूरत होती है. प्रधानमंत्री ने कहा, स्टार्ट-अप देश की ग्रोथ का इंजन हैं. आज की बड़ी कंपनियां किसी बिंदु पर स्टार्ट-अप थीं. मैं भारत के लोगों को नए-नए इनोवेशन के लिए आग्रह करता हूं.
Our start-ups are growth engines. Today's big companies were start-ups at some point. I urge the people of India to keep innovating. If we do not innovate, we will stagnate : PM @narendramodi #InnovationKiBaatPMKeSaath https://t.co/yMpoMbzgEO
— BJP (@BJP4India) June 6, 2018
स्टार्टअप इंडिया से हो रहा है युवाओं के लिए रोज़गार का सृजन। #InnovationkiBaatPMkesaath pic.twitter.com/Xw4T5HdtQU
— BJP (@BJP4India) June 6, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' के साथ-साथ 'डिज़ाइन इन इंडिया' समय की मांग है. अब स्टार्ट-अप्स सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे गांवों में भी स्टार्ट-अप्स के सेंटर्स हैं. आज 45 फीसदी स्टार्ट-अप्स महिलाओं द्वारा शुरू किए गए हैं.
Start-ups are no longer only in big cities. Smaller towns and villages are emerging as vibrant start-up centres. India has distinguished itself in the global start-up eco-system: PM @narendramodi #InnovationKiBaatPMKeSaath pic.twitter.com/yCCWsuKcK4
— BJP (@BJP4India) June 6, 2018
उन्होंने कहा, स्टार्टअप अपने उत्पादों को सरकार को बेच सकते हैं. हमने उनके लिए नियमों को आसान किया है. भारत ने वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में खुद से पहचान बनाई है. स्टॉर्टअप को बढ़ावा देने के लिए पूंजी जरूरी. हमने वित्तपोषण के लिए 10,000 करोड़ रुपए के कोष की स्थापना की है. एक वक्त था जब स्टार्टअप का मतलब केवल डिजिटल और तकनीकी इनोवेशन से था. अब चीजें बदल रही हैं, हम अलग-अलग क्षेत्रों में स्टार्टअप देख रहे हैं.
We have created a team of facilitators who are providing essential legal help to start-up entrepreneurs: PM @narendramodi https://t.co/UTbGreoC9N #InnovationKiBaatPMKeSaath pic.twitter.com/y2J49E8B6V
— BJP (@BJP4India) June 6, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.