live
S M L

अब वाट्सऐप पर भी मिलेगा इलेक्ट्रिसिटी बिल, जानिए कैसे

वाट्सऐप पर बिल पाने के लिए आपको BSES का नंबर सेव करना पड़ेगा, इसपर मैसेज भेजने पर आपको डुप्लीकेट बिल भेज दया जाएगा

Updated On: Jan 30, 2019 04:36 PM IST

FP Staff

0
अब वाट्सऐप पर भी मिलेगा इलेक्ट्रिसिटी बिल, जानिए कैसे

अब आपको आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल वाट्सऐप के जरिए भी मिल सकता है. ये सुविधा दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (Discom) BSES की तरफ से शुरू की गई है. इस सुविधा के मुताबिक आप वाट्सऐप पर ही इलेक्ट्रिसिटी का डुप्लीकेट बिल मिल सकता है.

वाट्सऐप पर बिल पाने के लिए आपको BSES का नंबर सेव करना पड़ेगा, इसके बाद इस नंबर पर मैसेज भेजना पड़ेगा, जिसके बाद आपको डुप्लीकेट बिल भेज दिया जाएगा. इश सुविधा के शुरू होने से आपको हर बार बिल के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपके मैसेज भेजते ही बिल आपके वाट्सऐप पर आ जाएगा.

जानिए कैसे मिलेगा डुप्लीकेट बिल?

डुप्लीकेट बिल पाने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को BSES का वॉट्सऐप नंबर 9999919123 अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में ऐड करना होगा और फिर #Bill9-digit (संख्या) कस्टमर अकाउंट नंबर लिखकर सेंड करना होगा. इसके बाद आपको वॉट्सऐप के जरिए डुप्लीकेट बिल मिल जाएगा.

कहां-कहां शुरू की गई है सुविधा?

सबसे पहले  यह सर्विस साउथ और वेस्ट दिल्ली के लिए शुरू की गई है. इसके बाद  धीरे-धीरे दूसरे स्थानों पर भी शुरू किया जाएगा. इस सर्विस को देने के लिए BSES ने इस प्लेटफॉर्म को SAP और IOMS प्लेटफॉर्म से इंटिग्रेट किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi