यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से एक बार फिर विवाद उत्पन्न हो गया है. हनुमान को दलित बताने के बाद योगी ने रामायण के लेखक वाल्मीकि पर बयान दिया है. इसके बाद शनिवार को योगी के इस बयान की संत समाज ने कड़ी आलोचना की.
टाइम्स नाउ के मुताबिक, अयोध्या में योगी आदित्यनाथ ने कहा 'महर्षि वाल्मीकि उन लोगों में हैं जिन्होंने हमें भगवान राम से मिलवाया और फिर भी हम वाल्मीकि समुदाय के लोगों को अस्पृश्य (untouchables) मानते हैं. जब तक हम इस पाखंड को रोक नहीं देते तब तक हमें उनका आशीर्वाद नहीं मिलेगा.'
आदित्यनाथ के कमेंट की राम मंदिर और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रेसिडेंट ने इस बयान की आलोचना की है. उन्होंने इसे भगवान राम और संत समाज का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि रामायण के लेखक थे और उनका दलित वाल्मीकि समुदाय से कोई लेना देना नहीं है.
इससे दौरान, सीएम योगी ने कहा था कि आज देश की राजनीति में हावी होने के लिए लोग अपना गोत्र व जनेऊ भी दिखाने लगे हैं जो कि समझ से परे है. भारत की परंपरा में समरसता का संगम है. कुंभ में मानव कल्याण की बात होती है. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने लखनऊ में चौथा कुंभ करवाने का वादा भी किया.
आगे बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा 'हम एक्सीडेंटली हिंदू हैं, उन लोगों को भी एहसास हो रहा है कि हम भी सनातनी धर्मावलंबी हिंदू हैं.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.