रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल पंकज त्रिपाठी के परिजनों से मिलने महराजगंज पहुंचे. इस दौरान योगी ने कहा कि जिन लोगों ने पुलवामा की घटना को अंजाम दिया है उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. उनको इसकी सजा मिलेगी और जो भी इस षड्यंत्र में शामिल हैं, वह कहीं भी, किसी भी स्थिति में होगा पूरी सख्ती के साथ उन्हें कुचलने का कार्य हमारे देश के बहादुर जवान और भारत सरकार करेगी.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार शहीद के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद कर रही है. हम परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे और शहीद की पत्नी को 0.386 हेक्टेयर जमीन देंगे.
जिन लोगों ने पुलवामा की घटना को अंजाम दिया है उनकी उल्टी गिनती प्रारम्भ हो चुकी है।
उनको इसकी सजा मिलेगी और जो भी इस षड्यंत्र में शामिल हुआ है वह कहीं भी, किसी भी स्थिति में होगा पूरी सख्ती के साथ उन्हें कुचलने का कार्य हमारे देश के बहादुर जवान और भारत सरकार करेगी। pic.twitter.com/p7EYPKPV2X
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 17, 2019
14 फरवरी को पुलवामा में शहीद होने वाले 40 जवानों में से 12 यूपी के थे. शहीदों का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक स्थान पर पहुंचा तो मानों हर आखों में पाकिस्तान के लिए गुस्सा था. लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को शहीदों की अंतिम संस्कार में शामिल होने का आदेश दिया था. इसके तहत रविवार को सीएम योगी महराजगंज में शहीद के घर पहुंचे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.