live
S M L

Yoga Day 2018: हवा में 15000 फीट की ऊंचाई पर जवानों ने किया योग

एयर फोर्स के पेराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल के इंस्ट्रक्टर, विंग कमांडर केबीएस सामयाल और विंग कमांडर गजानंद यादव ने 15000 फीट की ऊंचाई पर हवा में योग किया

Updated On: Jun 21, 2018 12:04 PM IST

FP Staff

0
Yoga Day 2018: हवा में 15000 फीट की ऊंचाई पर जवानों ने किया योग

इंटरनेशनल योगा डे के अवसर पर दुनिया भर में लोगों ने बढ़-चढ़ कर योगाभ्यास में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देहरादून में करीब 50000 लोगों के साथ मिलकर योगासन किया. पर हवा में 15000 फीट की ऊंचाई पर योगासन की बात सुनकर ही अचंभा होता है कि क्या वाकई में ऐसा हो सकता है. लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है.

एयर फोर्स के पेराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल के इंस्ट्रक्टर, विंग कमांडर केबीएस सामयाल और विंग कमांडर गजानंद यादव ने 15000 फीट की ऊंचाई पर हवा में योग किया. इंडियन एयरफोर्स ने इन जांबाजों की तस्वीरें अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की हैं. तस्वीरों में इन्हें योग करते देखा जा सकता है और इस समय पर इनके पैराशूट भी नहीं खुले हैं.

एयर फोर्स के अलावा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ITBP के जवानों ने भी 18,000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख के ठंडे रेगिस्तान में योगा किया. जवानों ने यहां सूर्य नमस्कार किया.

वहीं भारतीय नेवी ने भी योग दिवस के मौके पर योग किया.

मुंबई में तैनात आईएनएस विराट पर भी जवानों ने योग किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi