live
S M L

जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन कर रहे यासीन मलिक गिरफ्तार

राज्य लोक सेवा आयोग ने सोमवार को होने वाली सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है

Updated On: Mar 05, 2018 08:49 PM IST

Bhasha

0
जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन कर रहे यासीन मलिक गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के शोपियां में हुई गोलीबारी के विरोध में प्रदर्शन की कोशिश करने वाले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन यासीन मलिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

अधिकारियों ने बताया कि मलिक अपने समर्थकों के साथ बादशाह पुल पर पहुंचे और वहां से उन्होंने लाल चौक की तरफ बढ़ने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि मलिक और उनके समर्थकों को रोक कर उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया गया.

गौरतलब है कि शोपियां के पाहनू इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. इस संबंध में सेना ने कहा है कि मरने वाले उग्रवादी और उनके कथित कार्यकर्ता थे. पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है.

राज्य लोक सेवा आयोग ने सोमवार को होने वाली सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट और रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. श्रीनगर में दुकानें, अन्य प्रतिष्ठान और सार्वजनिक परिवहन के साधन भी बंद हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi