महाराष्ट्र में आयोजित होने जा रहे मराठी भाषा के कार्यक्रम अखिल भारतीय मराठी साहित्य सभा में आमंत्रण वापस लिए जाने पर नयनतारा सहगल ने इसके पीछे किसी राजनीतिक दवाब का संदेह जताया है. साथ ही उनका कहना है कि कार्यक्रम रद्द किए जाने की यह कार्रवाही सिर्फ लेखकों तक ही सीमित नहीं है.
नयनतारा को 92वें साहित्य सभा सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के आयोजकों को धमकी दी कि वह निमंत्रण वापस ले लें. कार्यकर्ताओं का कहना था कि नयनतारा अंग्रेजी भाषा की लेखक हैं और मराठी साहित्य सभा का उद्धघाटन किसी मराठी लेखक को ही करना चाहिए.
लेखकों के अलावा और भी लोगों का कार्यक्रम हुआ रद्द
इसपर मंगलवार को जब नयनतारा सहगल से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उन्हे निमंत्रण वापस लिए जाने का कारण तो नहीं पता लेकिन इसके पीछे किसी राजनीतिक दवाब का उन्हें संदेह है. उन्होंने कहा, 'टीएम कृष्ण, रामचंद्र गूहा और गोपाल गांधी के कार्यक्रम भी रद्द किए गए हैं, यह सिर्फ लेखकों तक सीमित नहीं है.'
Writer Nayantara Sahgal on Akhil Bhartiya Marathi Sahitya Sammelan organisers cancelling invite extended to her: Don't know the reason, I think there was some political pressure. Singer TM Krishna, Ramachandra Guha&Gopal Gandhi's events were cancelled, it's not limited to writers pic.twitter.com/x8GpdsJixW
— ANI (@ANI) January 8, 2019
हालांकि इन खबरों के बीच एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने पहल ही साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी को नयनतारा के कार्यक्रम में शामिल होने से कोई आपत्ति नहीं है. साथ ही ठाकरे ने नयनतारा को हुई तकलीफ के लिए माफी मांगी और उनके उद्धघाटन समारोह पर आने से संबंधित एक आधिकारिक बयान भी ट्वीट किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.