live
S M L

1.2 लाख रेलवे की नौकरियों के लिए आए 2.37 करोड़ आवेदन!

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 12 घंटे पहले ही एक्जाम सेंटर पर पहुंच जाते हैं और सड़क, फुटपाथ से लेकर ट्रैफिक स्टॉल तक में अपने लिए जगह बना लेते हैं. सरकारी नौकरी की चाह में छात्र लगातार धक्के खा रहे

Updated On: Oct 07, 2018 03:49 PM IST

FP Staff

0
1.2 लाख रेलवे की नौकरियों के लिए आए 2.37 करोड़ आवेदन!

नोएडा सेक्टर 62 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज आईओन डिजिटल जोन बिल्डिंग भारतीय रेलवे द्वारा दुनिया के सबसे बड़े रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए सबसे बड़ा एक्जाम सेंटर है.

इस एक्जाम के लिए इस साल 2.37 करोड़ छात्रों ने अप्लाई किया है. जिसमें से 1.9 करोड़ लोग, 62,907 छात्र ग्रुप डी पोस्ट के लिए अपना भाग्य आजमाएंगे. इसमें केबिनमैन, कीमैन, फीटर, लीवरमैन, गैंगमैन, प्वाइंट्समैन, पोर्टर, हेल्पर, स्वीचमैन, ट्रैकमैन और वेल्डर की भर्ती होनी है.

टेस्ट, तीन शिफ्ट में ऑनलाइन हो रहे हैं. हर शिफ्ट में नोएडा के इस सेंटर पर डेढ़ घंटे के एक्जाम में 3,450 छात्र हिस्सा लेते हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 2.37 आवेदनों की संख्या 2018 में सीबीएसई के दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या का 15 गुणा है. वर्तमान में रेलवे में 12.5 लाख कर्मचारी हैं. वहीं इस बार रेलवे ने दो लाख रिक्त जगहों को भरने के लिए आवेदन बुलाए हैं.

इसके लिए रेलवे ने देश के 116 शहरों में 400 एक्जाम सेंटर बनाए हैं. एक महीने चलने वाली इस परीक्षा में लगभग पांच लाख छात्र परीक्षा देंगे. वहीं छात्रों के इतनी ज्यादा संख्या को देखते हुए खुद रेलवे ने 100 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं.

साल 2018-19 के लिए रेलवे का बजट 145 लाख करोड़ था. जिसमें से 2018-19 में सिर्फ रेलवे स्टाफ को ही 76 हजार करोड़ रुपए का भुगतान होता है. नई भर्तियों के बाद रेलवे पर स्टाफ के वेतन का बोझ बढ़कर 4 हजार करोड़ हो जाएगा.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi