दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टॉय ट्रेन की इंजन और दो कोच पटरी से उतर गए. यह घटना महानदी और गयाबाड़ी स्टेशनों के बीच हुई. यह घटना दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के मुख्यालय कुर्सियांग से 8 किमी की दूरी पर हुई है.
Derailed coaches of toy train, Darjeeling Himalayan Railways near Kurseong, West Bengal @WIONews @WIONbreaking pic.twitter.com/ty2l4jSjCR
— Pooja Mehta (@pooja_news) 10 January 2017
शुरुआती खबरों के मुताबिक मोटरमैन सहित 10 लोगों के घायल होने की खबर है. दुर्घटना के कारणों का पता अभी नहीं लगा है.
West Bengal: Toy train of the Darjeeling Himalayan Railway derailed in Kurseong, five injured. pic.twitter.com/wgCMMOI053
— ANI (@ANI_news) 10 January 2017
इस टॉय ट्रेन को यूनेस्को द्वारा 1999 में विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था. इस रेलवे लाइन पर डीजल इंजन और ब्रिटिशकालीन भाप इंजन, दोनों तरह के इंजनों द्वारा टॉय ट्रेन चलाई जाती है. यह ट्रेन सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच चलती है.
इसी रेलवे लाइन पर भारत का सबसे ऊंचाई पर अवस्थित रेलवे स्टेशन घुम है. जिसकी समुद्र ताल से ऊंचाई 7,407 फीट है. इस रेलवे की खासियत लूप लाइनों का प्रयोग है.
इसी रेलवे लाइन पर आराधना फिल्म का प्रसिद्ध गीत ‘मेरे सपनों की रानी’ की शूटिंग हुई थी.
इस टॉय ट्रेन का वीडियो यहां देखें:
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.