live
S M L

दार्जिलिंग टॉय ट्रेन: 'सपनों की रानी' पटरी से उतरी

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Updated On: Jan 10, 2017 07:34 PM IST

FP Staff

0
दार्जिलिंग टॉय ट्रेन: 'सपनों की रानी' पटरी से उतरी

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टॉय ट्रेन की इंजन और दो कोच पटरी से उतर गए. यह घटना महानदी और गयाबाड़ी स्टेशनों के बीच हुई. यह घटना दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के मुख्यालय कुर्सियांग से 8 किमी की दूरी पर हुई है.

शुरुआती खबरों के मुताबिक मोटरमैन सहित 10 लोगों के घायल होने की खबर है. दुर्घटना के कारणों का पता अभी नहीं लगा है.

इस टॉय ट्रेन को यूनेस्को द्वारा 1999 में विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था. इस रेलवे लाइन पर डीजल इंजन और ब्रिटिशकालीन भाप इंजन, दोनों तरह के इंजनों द्वारा टॉय ट्रेन चलाई जाती है. यह ट्रेन सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच चलती है.

इसी रेलवे लाइन पर भारत का सबसे ऊंचाई पर अवस्थित रेलवे स्टेशन घुम है. जिसकी समुद्र ताल से ऊंचाई 7,407 फीट है. इस रेलवे की खासियत लूप लाइनों का प्रयोग है.

इसी रेलवे लाइन पर आराधना फिल्म का प्रसिद्ध गीत ‘मेरे सपनों की रानी’ की शूटिंग हुई थी.

इस टॉय ट्रेन का वीडियो यहां देखें:

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi