इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के एक काज़ी ने निकाह को लेकर अजीबोगरीब नियम बताया है. देवबंद शहर के काज़ी मुफ्ती अज़हर हुसैन ने कहा कि निकाह के दौरान गाने और नाच को इस्लाम में हराम बताया है और कहा है कि काज़ी ऐसे निकाह नहीं कराएंगे, जिसमें नाच-गाना होगा.
काज़ी मुफ्ती के ने बताया, 'हम ऐसे निकाह नहीं करवाएंगे, जिनमें नाच-गाने या डीजे की व्यवस्था होगी. यह इस्लाम के खिलाफ है और हम ऐसी शादियों का बहिष्कार करेंगे.'
We won't conduct 'Nikah' in weddings where music and dance is happening and DJ is there.This is against Islam,will boycott such weddings.If the music and dance happened before the nikah ceremony and qazi didn't know then its different: Mufti Azhar Hussain,City Qazi #Deoband pic.twitter.com/RNYLqgLrbQ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 2, 2018
उन्होंने यह भी कहा है कि अगर निकाह से पहले नाच-गाना हो चुका हो, तो निकाह कराया जा सकता है. हालांकि इसमें भी एक शर्त है, वह यह कि इस बारे में काज़ी को पता ना हो. मतलब अगर निकाह से पहले गाना और नाच हो चुका हो और काज़ी इससे अनजान हो, तो कोई समस्या नहीं है.'
इससे पहले भी मुस्लिम मौलानाओं ने शादी में गाने और नाच होने पर सवाल उठाया और कहा है कि इससे बेवजह खर्च का बोझ बढ़ता है. कोटा राजस्थान के मौलाना पहले ही मुस्लिम शादियों में डीजे, लाउड म्यूजिक और बैंड को बैन कर चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.