live
S M L

महिला आयोग ने आकाशवाणी में यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर मंत्रालय को लिखा पत्र

सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे को लिखे गए पत्र में शर्मा ने मामले में उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की

Updated On: Nov 15, 2018 09:57 PM IST

Bhasha

0
महिला आयोग ने आकाशवाणी में यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर मंत्रालय को लिखा पत्र

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर आकाशवाणी में यौन उत्पीड़न की शिकायतों में हस्तक्षेप करने की मांग की है. आयोग ने मंत्रालय को एक हफ्त्ते में एक स्थिति रिपोर्ट देने को भी कहा.

पत्र में कहा गया है कि ‘मी टू’ मुहिम के मद्देनजर आकाशवाणी के विभिन्न स्टेशनों से यौन उत्पीड़न की शिकायतों से कथित रूप से गलत तरीके से निपटने के कई मामलों की सूचना मिली है.

इस मुहिम के तहत कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने अपनी आवाज बुलंद की है.

शर्मा ने कहा कि आयोग को ‘ऑल इंडिया रेडियो कैजुएल अनाउन्सर एंड कमपेयर यूनियन’ की एक शिकायत मिली है जिसमें देशभर में आकाशवाणी के विभिन्न स्टेशनों में अस्थाई उद्घोषकों और प्रस्तोताओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.

सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे को लिखे गए पत्र में शर्मा ने मामले में उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की.

उन्होंने कहा, ‘मैं मामले में आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप के लिए इसे आपके संज्ञान में ला रही हूं और पत्र प्राप्त होने के सात दिन के अंदर आयोग को स्थिति रिपोर्ट से अवगत कराएं.’

आयोग की अध्यक्ष ने प्रसार भारती के सीईओ शशि एस वेम्पति को भी पत्र लिखकर मामले की जांच कराने के लिए कहा है. शर्मा ने उनसे 15 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi