भारतीय सेना में महिलाएं भी जल्द ही कॉम्बैट पोजीशन (लड़ाकू स्थिति) में नजर आएंगी. वर्तमान में जंगी हालातों में केवल पुरुषों की ही तैनाती की जाती है. सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा कि इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. शुरुआत में महिलाओं को मिलिट्री पुलिस में नियुक्त किया जाएगा.
जनरल रावत ने कहा, 'मैं महिलाओं को जवानों के रूप में देख रहा हूं. मैं जल्द ही इसे शुरू करने जा रहा हूं. सबसे पहले हम महिलाओं को मिलिट्री पुलिस के जवानों के रूप में तैनात करेंगे.' बता दें कि महिलाओं को वर्तमान में चिकित्सा, कानून, शिक्षा, सिग्नल और इंजीनियरिंग विंग्स में भी नियुक्त किया जाता है.
बहुत कम देशों में ही महिलाओं को युद्ध मोर्चों पर तैनात किया जाता है. जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, नॉर्वे, स्वीडन और इस्राइल में महिलाओं को कॉम्बैट पॉजिशन दी जाती है.
आगामी सालों में आर्मी अपनी प्रणालियों को बदलने पर देगी जोर
सेनाध्यक्ष ने रक्षा उत्पादों के निर्माण के लिए प्राइवेट कंपनियों को शामिल करने के लिए सरकार के रणनीतिक साझेदारी मॉडल की तारीफ की है. उन्होंने इसे अहम और बड़ा कदम बताया है. उन्होंने कहा, ‘रणनीतिक साझेदारी मॉडल एक बड़ा कदम है. यह सैन्य बलों के आधुनिकीकरण में मदद देगा. हमें टैंकों को हटाने पर धीरे-धीरे विचार करना होगा. आगामी 7-8 सालों में कुछ पुरानी प्रणालियों को बदलना होगा.'
नए मॉडल के तहत सरकार भारत की निजी क्षेत्र की कंपनियां को रक्षा क्षेत्र की प्रमुख विदेशी कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम में भारत में लड़ाकू विमान, हैलिकॉप्टर, पनडुब्बियां और प्रमुख लड़ाकू टैंकों के निर्माण की इजाजत देगी. सेना को हाल ही में दो बेहद हल्की होवित्जर तोपें मिली हैं.
सेनाध्यक्ष ने इस पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि तोपों का आधुनिकीकरण कार्यक्रम ‘बहुत, बहुत अच्छ’’ चल रहा है. बोफोर्स घोटाले के बाद 30 साल के लंबे इंतजार के बाद सेना को ये तोपें मिली हैं.
(साभार: न्यूज़18)
आलोक कुमार ने कहा, ‘फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. यदि निर्णय आशानुरूप नहीं आता है तो संसद द्वारा कानून बनाकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.'
यशवंत सिन्हा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद अटकलें थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं जिनके नतीजे 15 को आएंगे
पीएनबी की योजना दुनिया के अन्य देशों की अदालतों में भी गुहार लगाने की है
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया