live
S M L

सबरीमाला मंदिरः शशिकला को गिरफ्तार करने वाली महिला पुलिस अधिकारियों को मिला नकद पुरस्कार

शशिकला 17 नवंबर 2018 को सबरीमाला मंदिर जा रही थी. पुलिस ने उन्हें रात करीब 1.30 बजे गिरफ्तार किया था

Updated On: Dec 01, 2018 04:49 PM IST

FP Staff

0
सबरीमाला मंदिरः शशिकला को गिरफ्तार करने वाली महिला पुलिस अधिकारियों को मिला नकद पुरस्कार

केरल के पुलिस विभाग ने हाल ही में मारकुट्टम में हिंदू ऐक्य वेदी राज्य अध्यक्ष के पी शशिकला को गिरफ्तार करने वाली महिला पुलिस अधिकारियों को सम्मान प्रदान किया है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें नकद पुरस्कार भी दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस कर्मियों को अच्छी सेवा प्रविष्टि से सम्मानित किया गया है.

बता दें कि शशिकला 17 नवंबर 2018 को सबरीमाला मंदिर जा रही थी. पुलिस ने उन्हें रात करीब 1.30 बजे गिरफ्तार किया था. उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह मंदिर में जाना चाहती थी क्योंकि वह एक बड़ी भक्त है और उनकी उम्र 50 साल से ऊपर है. हालांकि पुलिसकर्मियों को संदेह था कि उनकी यात्रा का मुख्य कारण विरोध प्रदर्शन करना था. नकद पुरस्कार देने की खबर के जवाब में हिंदू संगठन की नेता ने कहा कि वह इस काम की सराहना करती हैं क्योंकि सबरीमाला में तैनात महिला पुलिस बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के बिना लंबे समय तक कर्तव्य करती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi