महाराष्ट्र के बीड जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक 38 साल की महिला की इसलिए मौत हो गई क्योंकि वह 10वीं बार प्रेगनेंट हुई थी और उसके शरीर से बहुत खून निकल गया था.
न्यूज18 के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस महिला का नाम मीरा एकांडे था जिसने शनिवार को सिविल हॉस्पिटल में एक बच्चे को जन्म दिया और फिर उसकी मौत हो गई. यह महिला एक पान की दुकान चलाती थी और उसके पहले ही 7 बच्चियां हैं जिनमें एक की मौत हो चुकी है. इस महिला के घर वाले बच्चे के रूप में लड़का चाहते थे.
पुलिस ने बताया कि इस महिला की पहले भी दो प्रेगनेंसी खराब हो गई थीं. उसने परिवार के दबाव में दोबारा जोखिम उठाया. एकांडे को शनिवार को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया और फिर अधिक खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने महिला का शव उसके परिवार को सौंप दिया है और इस मामले में एक्सीडेंटल मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: चंद्रशेखर ने 1991 में राजीव से कहा था कि शादी बेमेल है तो बेहतर है तलाक
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान डायरी: अमेरिकी फौज के जाने के बाद अफगानिस्तान में भारत को मात दे पाएगा पाकिस्तान?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.