live
S M L

VVIP ट्रीटमेंट के चलते फ्लाइट हुई लेट तो केंद्रीय मंत्री पर भड़की महिला

इंफाल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्रियों के के चलते कई फ्लाइट लेट हो रही थीं, इससे नाराज होकर एक महिला यात्री केंद्रीय मंत्री के.जे अल्फोंस पर भड़क उठी

Updated On: Nov 22, 2017 10:11 PM IST

FP Staff

0
VVIP ट्रीटमेंट के चलते फ्लाइट हुई लेट तो केंद्रीय मंत्री पर भड़की महिला

केंद्रीय मंत्री के.जे अल्फोंस को इंफाल एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री के गुस्से का सामना करना पड़ा. दरअसल केंद्रीय मंत्री की फ्लाइट के चलते अन्य फ्लाइट में देरी हो रही थी. वीवीआईपी व्यवस्था के चलते महिला की फ्लाइट भी लेट हो गई थी. जिसके बाद के.जे अल्फोंस के एयरपोर्ट पहुंचते ही एक महिला यात्री उनपर भड़क उठी.

महिला ने जब मंत्री को वहां आते देखा तो वह फौरन उनके पास पहुंच गई. उसने तेज आवाज में कहा, 'मैं एक डॉक्टर हूं, कोई नेता नहीं. मुझे 2:45 बजे पटना जाना था, यह तय समय था. मैंने अपने परिवारवालों को भी इसकी जानकारी दे दी थी.' महिला ने कंपकंपाती आवाज में कहा, 'मेरे घर में जो शव है, वह ज्यादा देर होने पर खराब हो जाएगा और इससे बदबू आएगी.'

केंद्रीय मंत्री के.जे अल्फोंस ने बुधवार को कहा कि विमान के देरी से उड़ान भरने के लिए वह उत्तरदायी नहीं हैं. इंफाल एयरपोर्ट पर एक यात्री से उनकी बहस का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री ने स्पष्टीकरण दिया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को मणिपुर की राजधानी में पूर्वोत्तर विकास शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचने वाले थे और इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों को भी हिस्सा लेना था.

इंफाल एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'वीवीआईपी मूवमेंट के कारण तीन उड़ानों में विलंब हुआ क्योंकि राष्ट्रपति का विमान आने वाला था. वायु यातायात करीब दो घंटे प्रभावित रहा.'

अल्फोंस ने पीटीआई से कहा, 'वह रो रही थी और मैं जानना चाहता था कि क्या हुआ. उसने कहना शुरू कर दिया कि उसे पटना जाना है और एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होना है जो दोपहर में होने वाला है. वह हताश थी क्योंकि उड़ान में विलंब हो रहा था और उसे डर था कि शव सड़ने लगेगा.' उन्होंने कहा, 'भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर वह चाहती थी कि मैं इसमें हस्तक्षेप करूं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi