live
S M L

दंग रह गई महिला जब उसने देखा- घर के दरवाजे पर मगरमच्छ दस्तक दे रहा है

गेरी स्टेपल्स ने बताया कि मंगलवार सुबह वह बहुत डर गईं जब उन्होंने दरवाजे के बाहर विशाल मगरमच्छ देखा

Updated On: Feb 14, 2019 02:31 PM IST

FP Staff

0
दंग रह गई महिला जब उसने देखा- घर के दरवाजे पर मगरमच्छ दस्तक दे रहा है

कोई आप का दरवाजा जोर जोर से खटखटाए तो आप क्या करेंगे. जाहिर है कि आप दरवाजा खोलकर सामने खड़े शख्स पर नाराजगी जाहिर करेंगे. लेकिन फ्लोरिडा की एक महिला के साथ जब ऐसा हुआ तो उसे नाराज होने का मौका भी नहीं मिला.

एनडीटीवी के मुताबिक उसका दरवाजा कोई बहुत तेजी से खटखटा रहा था. जब इस महिला ने दरवाजा खोला तो सामने 10 फुट का मगरमच्छ था. गेरी स्टेपल्स ने बताया कि मंगलवार सुबह वह बहुत डर गईं जब उन्होंने दरवाजे के बाहर विशाल मगरमच्छ देखा.

स्टेपल्स ने बताया, 'मैंने उसे वहां देखा और वह लगातार मेरे दरवाजे पर हमला कर रहा था जिसके बाद मैं भाग गई. मैंने कोई प्रयास नहीं किया उसे रोकने का. फॉक्स न्यूज के मुताबिक पड़ोसियों ने इस 158 किलो के मगरमच्छ पर काबू करने की कोशिश की लेकिन जब वह सफल नहीं हुए तो उन्होंने बैकअप के लिए फोन किया.

स्टेपल्स ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि वो यहां से चला गया, अब मुझे उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. एक ट्रैपर ने उस जानवर की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Vs LG: जज को जनता भगवान मानती थी, लेकिन भगवान भी इंसाफ नहीं कर सके- संजय सिंह

ये भी पढ़ें: बैंकों को मुझसे पैसा लेने के लिए क्यों नहीं कह रहे पीएम मोदी: माल्या

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi