कोई आप का दरवाजा जोर जोर से खटखटाए तो आप क्या करेंगे. जाहिर है कि आप दरवाजा खोलकर सामने खड़े शख्स पर नाराजगी जाहिर करेंगे. लेकिन फ्लोरिडा की एक महिला के साथ जब ऐसा हुआ तो उसे नाराज होने का मौका भी नहीं मिला.
एनडीटीवी के मुताबिक उसका दरवाजा कोई बहुत तेजी से खटखटा रहा था. जब इस महिला ने दरवाजा खोला तो सामने 10 फुट का मगरमच्छ था. गेरी स्टेपल्स ने बताया कि मंगलवार सुबह वह बहुत डर गईं जब उन्होंने दरवाजे के बाहर विशाल मगरमच्छ देखा.
स्टेपल्स ने बताया, 'मैंने उसे वहां देखा और वह लगातार मेरे दरवाजे पर हमला कर रहा था जिसके बाद मैं भाग गई. मैंने कोई प्रयास नहीं किया उसे रोकने का. फॉक्स न्यूज के मुताबिक पड़ोसियों ने इस 158 किलो के मगरमच्छ पर काबू करने की कोशिश की लेकिन जब वह सफल नहीं हुए तो उन्होंने बैकअप के लिए फोन किया.
स्टेपल्स ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं कि वो यहां से चला गया, अब मुझे उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. एक ट्रैपर ने उस जानवर की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: Kejriwal Vs LG: जज को जनता भगवान मानती थी, लेकिन भगवान भी इंसाफ नहीं कर सके- संजय सिंह
ये भी पढ़ें: बैंकों को मुझसे पैसा लेने के लिए क्यों नहीं कह रहे पीएम मोदी: माल्या
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.