पुलिस ने बताया कि एक 24 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बीते गुरुवार को एक व्यक्ति के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि वह शख्स उस महिला का पीछा कर रहा था और उसे डरा रहा था. न्यूज 18 की खबर के अनुसार पुलिस ने बताया कि वह शख्स पेशे से एक कारपेंटर (बढ़ई) है. वह पिछले कई दिनों से महिला का पीछा कर रहा था और ऐसा न करने की चेतावनी देने के बाद भी महिला को मैसेज भेज रहा था और उसे फोन कर परेशान कर रहा था.
गोपालपुरम पुलिस स्टेशन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि उस कारपेंटर ने अपने दोस्त के घर पर उस महिला को देखा था, जहां वह बढ़ई का काम करता था. उसने किसी तरह उस महिला का नंबर हासिल किया और तब से वह उसे परेशान कर रहा था. पुलिस ने बताया- महिला ने पुलिस शिकायत दर्ज किए बिना उसे खुद एक सबक सिखाने का फैसला किया. इसके बाद उसने अपने पांच दोस्तों के साथ, एक प्लान के तहत, उसे मिलने के लिए सिकंदराबाद के एक कॉलेज के पास आने के लिए कहा और वह शख्स वहां पहुंचा भी.
महिला और उसके दोस्तों ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में उसे बाइक पर बैठाकर मलकजगिरी क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में ले गए. पुलिस ने कहा कि उस इलाके में ले जाकर उसे फिर से पीटा गया. बाद में वह किसी तरह वहां से बच निकला और घायल अवस्था में अस्पताल में पहुंचा. डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित किया, पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर उसका बयान दर्ज किया. शिकायत के आधार पर अपहरण और हत्या के प्रयास के आरोप में महिला और उसके पांच दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.