live
S M L

तीन तलाक बिल लोकसभा में पास: 'आज ऐतिहासिक दिन, हम इसे राज्यसभा में भी पास कराएंगे'

सुषमा स्वराज ने सदन में पाक को जमकर लताड़ा है. स्वराज ने इस पूरे मुद्दे पर सरकार का रुख स्पष्ट कर दिया है

| December 28, 2017, 08:58 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Dec 28, 2017

  • 20:57(IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर रोक इसलिए लगाई थी जिससे तलाक लेने वाले जोड़े को और समय मिल सके. आप इस बिल को देखिए. इस बिल के कानून के रूप में लागू होने के बाद तीन तलाक नॉन बेलेबल ऑफेंस हो जाएगा. समझौते का कोई मौका ही नहीं रहेगा. मैं एक संशोधन मुस्लिम महिलाओं के हित में ही दिया था लेकिन वो खारिज हो गया: सुष्मिता देव, कांग्रेस सांसद

  • 20:48(IST)

    आज एक ऐतिहासिक दिन है. हमें पूरा विश्वास है कि हम इस बिल को राज्यसभा में भी पास कराएंगे. : राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

  • 20:45(IST)

    लोकसभा में तीन तलाक बिल पास के बाद वाराणसी में खुशियां मनाती मुस्लिम महिलाएं

  • 20:15(IST)

    इस तीन तलाक बिल से मुस्लिम महिलाओं को न्याय नहीं मिलेगा बल्कि इससे और ज्यादा अन्याय होगा: असदुद्दीन ओवैसी

  • 19:58(IST)

    ये मुस्लिम महिलाओं की जाती है. इस नतीजे के उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष का नतीजा है. इससे उनकी समस्याओं के निवारण में मदद मिलेगी. लोकसभा में बिल पास होने पर नूरजहां, तीन तलाक से पीड़ित महिला

  • 19:40(IST)

    तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया है. अब ये बिल राज्यसभा में है.

  • 19:40(IST)

    कांग्रेस की सुष्मिता देव और सीपीएम के ए संपत द्वारा प्रस्तावित संशोधन भी खारिज हो गए हैं.

  • 19:37(IST)

    एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा प्रस्तावित 2 और बीजेडी के भृतहरि माहताब द्वारा प्रस्तावित एक संशोधन खारिज हो गया है.

  • 19:22(IST)

    असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रिपल तलाक के बिल पर संसोधन की मांग की, जिसे ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया. लेकिन, ओवैसी ने वोटिंग की मांग की तो फिर वोटिंग के जरिए भी ओवैसी का संसोधन खारिज कर दिया गया. ओवैसी के समर्थन में 2 वोट और विरोध में 242 वोट पड़े हैं.

  • 18:58(IST)

  • 18:32(IST)

    ट्रिपल तलाक बिल के पक्ष में बोलते हुए एमजे अकबर ने कहा, 'इस्लाम खतरे में है' स्लोगल का इस्तेमाल आजादी के पहले भारत को बांटने के लिए किया जाता था. अब इसका इसका इस्तेमाल समाज को बांटने के लिए किया जा रहा है.

  • 18:09(IST)

    राज्य सभा में तीन तलाक बिल पर बोलते हुए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा पर्सनल लॉ बोर्ड की विश्वसनीयता क्या है? उन्हें मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि के तौर पर किसने चुना है?

  • 16:34(IST)

    मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 1937 में बना एप्लीकेशन ऑफ शरिया लॉ....एप्लीकेशन है कानून नहीं है. कहीं नहीं लिखा है कि तलाक-ए-बिद्दत क्या है...या तलाक कैसे दिया जाए...जिसका जैसे मन हो तलाक दे. यही चीज सरकार इस कानून में लेकर आई है. तलाक-ए-बिद्दत एक कुप्रथा है. मौलवियों के खिलाफ भी कानून बनना चाहिए जो ट्रिपल तलाक के गवाह बनते हैं. कांग्रेस और वो लोग जिन्होने इस बिल के इंट्रोडक्शन पर इस बिल के खिलाफ बोला वो सभी लोग पर्सनल लॉ बोर्ड की भाषा बोल रहे हैं.

  • 16:33(IST)

    बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने बिल का समर्थन किया और मौलवियों के खिलाफ भी कानून बनाने की मांग की. उन्‍होंने बहस में हिस्‍सा लेते हुए कहा, 'क्यों बनाते हैं हम ऐसे रिश्ते जो पल दो पल में टूट जाते हैं,वादा तो करते हैं ताउम्र साथ निभाने का, लेकिन बीच में ही छोड़ जाते हैं.'

  • 16:10(IST)

    लखनऊ की रहने वाली तीन तलाक पीड़ित हुमा कायनात ने कहा, 'हमारी तरह की महिलाएं जिन्हें तलाक दे दिया गया और वे जिन्हें तीन तलाक के नाम पर डराया जाता है इस बिल से लाभान्वित होंगी. घरेलू हिंसा कानून की तरह अगर तीन तलाक विरोधी कोई कानून बनता है तो हमें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.'

  • 15:42(IST)

    कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के भावनात्मक भाषण के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘बिल संसदीय समिति में भेजी जाए. वहां सभी पार्टी के लोग होंगे. बिल पर बातचीत के लिए कुछ वक्त दिया जाए. हम सब बिल को सपोर्ट करते हैं. लेकिन इसमें कुछ खामियां हैं जिसे संसदीय समिति में दूर किया जाएगा. हम सब साथ बैठकर एक तय समय में इन कमियों को दूर कर सकते हैं.’

  • 15:17(IST)

    लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहस चल रही है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, सभी मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक मिलना चाहिए.  

  • 15:15(IST)

    केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद तीन तलाक के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. प्रसाद ने कहा, यहां तक पाकिस्तान ने भी तीन तलाक लागू कर दिया है.  

  • 15:11(IST)

    सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस लोकसभा में तीन तलाक बिल को सपोर्ट करेगी 

  • 14:51(IST)

    असादुद्दीन उवैसी ने लोकसभा में कहा, 'तीन तलाक बिल से बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन होता है और यह कानून के दायरे में नहीं है. इस बिल पर मुसलमानों से कोई चर्चा नहीं हुई है.'

  • 13:09(IST)

    वाराणसी में महिलाओं ने तीन तलाक खत्म करने को लेकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा, आज हम सभी महिलाओं ने मिलकर बिल के लिए दुआ की है. उन्होंने मांग की कि सजा को 3 से 7 साल कर देना चाहिए. 

  • 12:51(IST)

    तीन तलाक बिल संविधान के नियम के मुताबिक है. बिल किसी धर्म और संप्रदाय के खिलाफ नहीं है: रविशंकर प्रसाद

  • 12:48(IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को पाप कहा था. ये नारी की गरिमा और सम्मान का बिल है: कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

  • 12:42(IST)
  • 12:41(IST)

    बीजेडी, आरजेडी और एआईएमआईएम ने बिल का विरोध किया है. आरजेडी ने कहा कि बिल में तीन साल की सजा का प्रावधान सही नहीं. 

  • 12:38(IST)

    ट्रिपल तलाक बिल संविधान के खिलाफ है. साथ ही बिल महिलाओं के अधिकारों का हनन करता है: ओवैसी

  • 12:35(IST)

    लोकसभा में तीन तलाक पर बिल पेश, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल पेश किया. वहीं आरजेडी ने बिल में सजा के प्रावधान का किया विरोध. साथ ही एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने भी बिल का विरोध किया

  • 12:27(IST)

    मीटिंग डिप्टी हाई कमिश्नर की गैर मौजूदगी में शुरू हुई थी. अगर वो ये देख लेते कि कुलभूषण के परिवार वालों के कपड़े बदले जा रहे, तो वो उसकी वक्त इसका विरोध करते: सुषमा स्वराज 

  • 12:24(IST)

    पाकिस्तानी अधिकारियों ने मराठी बोलने से रोका और इंटरकॉम भी बंद किया. उन्हें विधवा की तरह पेश किया गया. मां ने बताया मुलाकात के वक्त कुलभूषण तनाव में थे. भाव भरी भेंट को पाकिस्तान ने प्रोपगेंडा बना दिया: सुषमा स्वराज

  • 12:20(IST)

    कुलभूषण जाधव मामले पर लोकसभा में बोली सुषमा स्वराज, जाधव की मां और पत्नी के जूते, बिंदी, चूड़ी और मंगलसूत्र उतरवाए गए. कभी कहते हैं जूतों में चिप है, कभी कहते हैं कैमरा है. एयरपोर्ट पर चेकिंग में चिप नहीं दिखी. चिप सिर्फ पाकिस्तान को नजर आ रही है. उन्हें मीडिया से परेशान कराने के लिए जानबूझकर गाड़ी रोकी गई. दोनों महिलाओं को ताने और उलहाने दिए गए. कुलभूषण जाधव पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं थे.

तीन तलाक बिल लोकसभा में पास: 'आज ऐतिहासिक दिन, हम इसे राज्यसभा में भी पास कराएंगे'

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मुद्दे पर आज यानी गुरुवार को संसद में चर्चा हुई.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में बयान दिया. उन्होंने राज्यसभा और लोकसभा में कुलभूषण जाधव के परिवार के पाकिस्तान जाकर उनसे हुई मुलाकात विषय पर बोला.

बुधवार को लोकसभा में कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में किए गए दुर्व्यवहार को लेकर हंगामा हुआ था. कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाते हुए सरकार से कुलभूषण जाधव को सुरक्षित भारत लाने की मांग की थी.

बीते सोमवार को कुलभूषण जाधव की मां और उनकी पत्नी दुबई के रास्ते पाकिस्तान गई थीं. पाकिस्तान के इजाजत देने के बाद वो दोनों वहां जाधव से मिलने गई थीं. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की इस्लामाबाद स्थित बिल्डिंग में एक शीशे की दीवार वाले कमरे में दोनों को कुलभूषण जाधव से मिलवाया गया था.

मुलाकात के बाद दोनों जब बाहर निकलीं तो पहले से वहां मौजूद पाकिस्तानी मीडिया ने उनसे बदसलूकी की और कई अपमानजनक सवाल पूछे.

इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को जासूसी और आतंकवाद संबंधी मामले में दोषी ठहराकर मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद मई में भारत ने हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) का रूख किया था. भारत की याचिका पर आईसीजे ने अपना अंतिम फैसला सुनाए जाने तक सजा की तामील पर रोक लगा दी थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi